BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 दिसंबर, 2008 को 22:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघीय जाँच एजेंसी को मंज़ूरी
मनमोहन सिंह और प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये अहम फ़ैसला किया
भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार रात चरमपंथ से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी.

प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए ग़ैरक़ानूनी गतिविधियाँ (उन्मूलन) अधिनियम 1967 में संशोधन किए जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी.

बैठक के बाद जारी सरकारी बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क़ानून में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

बयान में आगे कहा गया कि इस आशय के विधेयकों को संसद में पेश किया जाएगा.

मुंबई में हुए हमलों के बाद गृहमंत्री का पद संभालने वाले पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी बनाने की वकालत की थी.

ग़ौरतलब है कि मुंबई में गत 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के बाद इस तरह की एजेंसी गठित किए जाने के प्रस्ताव ने जोर पकड़ा था.

हालांकि इस तरह की एक जाँच एजेंसी बनाए जाने का प्रस्ताव काफ़ी समय से विचाराधीन था.

अनेक राज्य अपराधों को संघीय सूची में डाल कर उनकी जाँच केंद्रीय एजेंसी को दिए जाने पर असहमति व्यक्त कर चुके हैं.

लेकिन मुंबई चरमपंथी हमलों के बाद इस मसले पर सहमति सी नज़र आने लगी है.

इसके मद्देनज़र सरकार ने इस जाँच एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को संसद में पेश करने का फ़ैसला किया है.

उल्लेखनीय है कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों से उपजे हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में संघीय जाँच एजेंसी बनाने, केंद्र-राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने, क़ानूनी ढाँचा और ख़ुफ़िया एजेंसियों को मज़बूत बनाने पर सहमति बनी थी.

कसाबबचाव पर बवाल
मुंबई के संदिग्ध हमलावर कसाब के बचाव का कड़ा विरोध हुआ है.
आडवाणी'युद्ध की स्थिति है'
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा यह युद्ध की स्थिति है, देश एकजुट है.
मुंबई हादसामुंबई में नाराज़गी..
मुंबई में चरमपंथ को लेकर ख़ासतौर से नेताओं के प्रति नाराज़गी व्याप्त है.
सर मार्क टलीक्या भारत जागेगा?
कई साल भारत में बीबीसी के संवाददाता रहे सर मार्क टली का आकलन...
इससे जुड़ी ख़बरें
केरी-मनमोहन बैठक में मुंबई पर चर्चा
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमला हुआ तो मुँहतोड़ जवाब देंगे'
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'बात नहीं, कार्रवाई का समय'
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने भारत से फिर सबूत मांगे
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>