BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 दिसंबर, 2008 को 03:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हमला हुआ तो मुँहतोड़ जवाब देंगे'
यूसुफ़ रज़ा गिलानी
गिलानी ने कहा है कि वो भारत के साथ अमन चाहते हैं
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा है कि वो भारत के साथ अमन चाहते हैं लेकिन हमला होने पर उनका देश मुँहतोड़ जवाब देगा.

गिलानी का बयान ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन के पाकिस्तान के दौरे के बाद आया है. ब्राउन ने पाकिस्तान को चरमपंथियों से सख़्ती से निपटने की नसीहत दी है.

गिलानी ने रविवार को लाहौर में पत्रकारों से कहा कि उनका देश मुंबई में हुए हमलों की जाँच में भारत को सहयोग देने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि जमात उद दावा के खाते और दफ़्तर सील कर दिए गए हैं.

लेकिन साथ ही उनका कहना था, "ये हमने भारत के दबाव में नहीं किया है बल्कि हम संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक चल रहे हैं."

एक पत्रकार ने जब ये पूछा कि क्या भारत की ओर से धमकियाँ मिल रही हैं तो उनका कहना था, "हम भारत के साथ अमन चाहते हैं. हम जंग नहीं चाहते लेकिन मैं आवाम को भरोसा दिलाता हूँ कि अगर हमला होता है तो हम जवाब देंगे."

ब्राउन की नसीहत

इससे पहले रविवार को ही ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री गिलानी के साथ मुलाक़ात की.

ज़रदारी के साथ प्रेस कॉंफ़्रेंस में गॉर्डन ब्राउन ने कहा है कि ब्रितानी अधिकारी जिन गंभीर आतंकवादी साज़िश की घटनाओं की जाँच कर रहे हैं, उनमें से ज़्यादातर के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि अब बात नहीं काम करने का समय आ गया है.

उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने के लिए 60 लाख पाउंड की सहायता देने की पेशकश भी की.

ब्राउन ने कहा, "ब्रितानी अधिकारी जिन गंभीर आतंकवादी साज़िश की जाँच कर रहे हैं, उनमें से तीन चौथाई के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं."

राष्ट्रपति ज़रदारी से मुलाक़ात से पहले वे भारत में थे और वहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाक़ात की.

गेटवे ऑफ़ इंडियाफिर दहली मुंबई
मुंबई में बुधवार को हुए चरमपंथी हमलों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति
इससे जुड़ी ख़बरें
'बात नहीं, कार्रवाई का समय'
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाक चरमपंथी गतिविधियां बंद करे'
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत का वायुसीमा उल्लंघन से इनकार
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नज़रबंदी के दौरान नमाज़ पढ़ी सईद ने
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाक वायुसीमा में भारतीय विमान घुसे'
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने भारत से फिर सबूत मांगे
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>