|
'पाक वायुसीमा में भारतीय विमान घुसे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान वायुसेना प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि शनिवार को कुछ भारतीय विमान पाकिस्तान की वायुसीमा में घुस आए थे. पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने भी इस आरोप को दोहराते हुए कहा है कि शनिवार को भारतीय विमानों ने बिना इजाज़त और बिना बताए पाकिस्तान की वायुसीमा में दो बार प्रवेश किया था. हालांकि वायुसेना प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि ये विमान जानबूझकर पाकिस्तान की सीमा में घुसे या फिर ग़लती से ऐसा हो गया था. यह भी नहीं बताया गया है कि पाकिस्तान की सीमा में घुसने वाले विमान असल में किस तरह के और कौन से विमान थे. भारत सरकार की ओर से इस बारे में पुष्टि या खंडन आदि से संबंधित कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं मिला है. पाकिस्तान की ओर से यह ताज़ा आरोप ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत पाकिस्तान के संबंधों में कटुता और तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है. नवंबर महीने में भारतीय शहर मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच खटास पैदा हुई है. दोनों ओर से कड़े और तीखे बयान भी दिए गए हैं. मुंबई में 26 नवंबर की रात हुए इन हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. 300 से ज़्यादा घायल हो गए थे. हमलों में नौ चरमपंथियों की भी मौत हुई थी और एक चरमपंथी हिरासत में लिया गया था. सीमा में प्रवेश वायुसेना प्रवक्ता कमांडर हुमांयु वक़ार ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि शनिवार को दिन में क़रीब साढ़े ग्यारह बजे भारतीय विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर सेक्टर और लाहौर के इलाकों में प्रवेश कर गए थे.
उन्होंने बताया कि भारतीय विमान कुछ दूरी तक भीतर आ गए जिसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना सचेत हो गई और ऐसी स्थितियों में लागू होने वाले सुरक्षा प्रावधानों को अमल में लाया गया जिसके बाद भारतीय विमान वापस लौट गए. ये सुरक्षा प्रावधान क्या हैं, ऐसा पूछने पर वायुसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस स्थिति में सेना अपने विमानों की मदद से सीमा में प्रवेश कर गए बाहरी विमानों की ओर बढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि जब जाँच के लिए पाकिस्तान के विमान भारतीय विमानों की ओर बढ़े तो भारतीय विमानों ने आगे बढ़ने के बजाय वापसी का रास्ता पकड़ा. उन्होंने कहा, "ऐसा ग़लती से भी हो सकता है. तकनीकी गड़बड़ियों के कारण विमान दूसरे के सीमा क्षेत्र में आ जाते हैं." चरमपंथ का सवाल ग़ौरतलब है कि मुंबई में नवंबर महीने में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत ने कहा था कि हमलावर पाकिस्तान के थे.
भारत ने इसके बाद पाकिस्तान को चरमपंथियों की एक सूची देते हुए उन्हें भारत को सौंपने और पाकिस्तान में चरमपंथियों के संगठनों से कड़ाई से निपटने को कहा. भारत के विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने यह तक कहा कि अगर पड़ोसी देश में चरमपंथ को नियंत्रित करने के प्रभावी क़दम नहीं उठाए जाते हैं तो भारत कड़ाई से पेश आ सकता है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा था कि भारत के आरोप निराधार हैं और इन आरोपों के संदर्भ में भारत से सबूत पेश करने की बात भी कही थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक बयान में यह तक कह दिया था कि अगर पाकिस्तान पर किसी तरह का हमला होता है तो उसका कड़ाई से जवाब दिया जाएगा. इन बयानबाज़ियों की वजह से दक्षिण एशिया में दो प्रमुख देशों के बीच की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो'13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने भारत से फिर सबूत मांगे12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'युद्ध की स्थिति है और हम एक हैं'11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करे पाकिस्तान'11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कठोर कदमों का इंतज़ार करें: गृहमंत्री11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों के लिए प्रधानमंत्री की माफ़ी11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||