|
कठोर कदमों का इंतज़ार करें: गृहमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम के अनुसार दक्षिण एशिया में 'आतंकवाद का तूफ़ान' चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ कठोर कदमों की घोषणा होगी. उधर विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "दुनिया और भारत के दुश्मनों को समझ लेना चाहिए कि ये युद्ध की स्थिति है और इस स्थिति में भारत के सत्तापक्ष और विपक्ष मतभेदों के बावजूद एक हैं." दिल्ली में संसद सत्र के दौरान प्रश्नकाल को छोड़ लोकसभा के स्पीकर ने 'आतंकवाद' के मुद्दे पर गुरुवार को विशेष बहस रखी है जिसके दौरान पहले गृह मंत्री पी चिदंबरम और फिर विपक्ष के नेता लालकृष्म आडवाणी ने भाषण दिया. चिदंबरम ने साफ़ किया, "हमलावर दस पाकिस्तानी नागरिक थे जो 23 नवंबर को कराची से चले थे. इन हमलों में 164 आम नगरिक और नौ हमलावर मारे गए और 307 घायल हो गए. अब इसमें कोई शक़ नहीं कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे." उन्होंने ख़ुफ़िया जानकारी का ज़िक्र भी किया और कहा कि तटरक्षकों और नौसेना को जानकारी मिली थी लेकिन उसमें कुछ तथ्य सही नहीं थे. उनका कहना था कि नौसेना-तटरक्षकों ने कम से कम तीन दिन तक खोजबीन की और हेलिकॉप्टरों की मदद भी ली गई लेकिन वे खोजबीन में कामयाब नहीं हो पाए." चिदंबरम ने कहा, "केंद्रीय जाँच एजेंसी बनाने के साथ-साथ, उन्हें आधुनिक हथियार उपलब्ध कराए जाएँगे, भारत रिज़र्व बटालियन बनाई जाएँगी और काला धन बाहर से यहाँ न आ पाए इसके लिए क़ानून में संशोधन किया जाएगा. इस स्थिति का सामना करने के लिए अगले कुछ दिनों में कड़े कदमों के लिए तैयार रहें." उनका कहना था कि कोई भी धर्म, जाती इत्यादी भारतीयों को विभाजित न करे और सभी एकजुट होकर खड़े रहें. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मिट्टी' को नहीं मिल रही मिट्टी01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'वे हमारी ज़मीन में दफ़न नहीं हो सकते'01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस गृहमंत्री नहीं बनना चाहता था: चिदंबरम01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस शिवराज पाटिल ने इस्तीफ़ा सौंपा30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरकार को सत्ता में रहने का हक़ नहीं'30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||