BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2008 को 11:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने भारत से फिर सबूत मांगे

पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह मुंबई हमलों के सिलसिले में उसे सबूत दे क्योंकि इसके बिना संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई मुश्किल होगी.

पाकिस्तान का कहना है कि सबूतों के बिना मुंबई हमलों की जाँच भी प्रभावित हो सकती है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान के अनुरोध के बावजूद भारत ने अभी तक उन्हें कोई सबूत नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की जाँच के लिए एक संयुक्त आयोग बनाने का भी प्रस्ताव रखा है. अमरीका और भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा पर कार्रवाई शुरू की है और उसके नेता हाफ़िज़ मोहम्मद सईद को नज़रबंद भी किया गया है.

इसके अलावा भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब पाकिस्तान का कहना है कि बिना पर्याप्त और पुख़्ता सबूत के वह एक सीमा से आगे कार्रवाई नहीं कर सकता.

कार्रवाई

एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यह स्वीकार किया था कि जमात-उद-दावा लश्कर-ए-तैबा का ही एक अंग है.

इस संगठन से संबंधित चार नेताओं को भी मुंबई धमाकों के सिलसिले में प्रतिबंधित संगठनों और नेताओं की सूची में शामिल किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस फ़ैसले के बाद पाकिस्तान ने भी इस पर कार्रवाई करते हुए जमात-उद-दावा के कई दफ़्तरों को सील कर दिया है और नेताओं के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की है. जमात के बैंक खातों को भी सील कर दिया गया है.

भारत ने अभी तक मुंबई हमलों से संबंधित 10 हमलावरों की तस्वीरें जारी की है. भारत का कहना है कि इनमें से नौ कार्रवाई के दौरान मारे गए जबकि एक हमलावर को ज़िंदा पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'युद्ध की स्थिति है और हम एक हैं'
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जमात-उद-दावा के प्रमुख नज़रबंद
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कसाब को हिरासत में रखने का आदेश
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'जमात लश्कर का अंग', नेताओं पर पाबंदी
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>