BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 दिसंबर, 2008 को 05:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जमात लश्कर का अंग', नेताओं पर पाबंदी
चरमपंथी (फ़ाइल फ़ोटो)
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने इस फ़ैसला पर ख़ुशी जताई है
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माना है कि पाकिस्तानी राहत संस्था जमात उल दावा प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा का एक अंग है.

इस संगठन से संबंधित चार नेताओं को भी मुंबई धमाकों के सिलसिले में प्रतिबंधित संगठनों और नेताओं की सूची में शामिल किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति ने इन नेताओं को उस सूची में शामिल किए है जिसमें अल क़ायदा और तालेबान से संबंधित लोगों और प्रतिबंधित संगठनों को शामिल किया जाता है.

ऐसा होने के बाद इन लोगों और संगठनों पर कई तरह के प्रतिबंध लागू होते हैं. इनमें यात्रा करने पर पाबंदी, वित्तीय मदद एकत्र करने पर रोक, जायदाद ज़ब्त किए जाने जैसे प्रावधान होते हैं.

 हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति के फ़ैसले से ख़ुश हैं. इस कार्रवाई के बाद इन आतंकवादियों की यात्रा करने, हथियार पाने और रखने, नए चरमपंथी हमलों के लिए पैसा एकत्र करने की क्षमता पर रोक लगेगी
अमरीकी विदेश मंत्रालय

भारत के भीषण दबाव के बाद सुरक्षा परिषद ने ऐसा किया है. भारत इन लोगों को प्रतिबंधित संगठन लश्करे तैयबा के चरमपंथी मानता है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार इन नेताओं के नाम हैं - मोहम्मद सईद, ज़क़ी-उर रहमान लख़वी, हाजी मोहम्मद अशरफ़ और महमूद मोहम्मद अहमद बाहाज़ीक़. इनमें से तीन का संबंध लश्करे तैयबा से और मोहम्मद सईद का संबंध पाकिस्तानी संगठन जमात उद दावा से है.

'जमात लश्कर से अलग'

इससे पहले भारतीय विदेश उपमंत्री ई अहमद ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था, "हमने सुरक्षा परिषद से अनुरोध किया है कि पाकिस्तानी संगठन जमात उद दावा पर प्रतिबंध लगाए क्योंकि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के मुताबिक यह एक आतंकवादी संगठन है. मुंबई हमलों की योजना बनाने वालों, वित्तीय और अन्य तरह की मदद देने वालों को दंड मिलना चाहिए."

 ये भारत सरकार का प्रोपेगैंडा (प्रचार) है. पहले भारत लश्करे तैयबा का नाम ले रहा था और कल इन्होंने जमात उद दावा का नाम लेना शुरु किया. वे सबूत पेश करें सब स्पष्ट हो जाए. हमने पाकिस्तान में न्यायालय में ये साबित किया और न्यायालय ने भी माना कि लश्करे तैयबा और जमात उद दावा भिन्न हैं
जमात उद दावा

उधर पाकिस्तान ने इस संदर्भ में सहयोग का आश्वासन दिया है. लेकिन जमात उद दावा ने कहा है कि उसका संगठन लश्करे-तैयबा से अलग है और ये पाकिस्तान में न्यायालय मान भी चुका है.

के मोहम्मद सईद ने बीबीसी उर्दू सेवा को बताया, "ये भारत सरकार का प्रोपेगैंडा (प्रचार) है. पहले भारत लश्करे तैयबा का नाम ले रहा था और कल इन्होंने जमात उद दावा का नाम लेना शुरु किया. वे सबूत पेश करें सब स्पष्ट हो जाए. हमने पाकिस्तान में न्यायालय में ये साबित किया और न्यायालय ने भी माना कि लश्करे तैयबा और जमात उद दावा भिन्न हैं."

महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी कह चुके हैं कि लश्करे तैयबा के दो नेताओं - लख़वी और ज़रार शाह को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

उधर अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है, "हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति के फ़ैसले से ख़ुश हैं. इस कार्रवाई के बाद इन आतंकवादियों की यात्रा करने, हथियार पाने और रखने, नए चरमपंथी हमलों के लिए पैसा एकत्र करने की क्षमता पर रोक लगेगी."

गेटवे ऑफ़ इंडियाफिर दहली मुंबई
मुंबई में बुधवार को हुए चरमपंथी हमलों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान का समयसीमा से इनकार
07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमारा काम कश्मीर तक ही सीमित'
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई हमलों के बाद राइस का भारत दौरा
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक में मुंबई मामले पर सर्वदलीय बैठक
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>