|
ज़रदारी ने किया कड़ी कार्रवाई का वादा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस से वादा किया है कि अगर मुंबई हमलों में कोई भी पाकिस्तानी तत्व शामिल पाया गया, तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस के साथ मुलाक़ात के बाद एक बयान में राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा, "पाकिस्तान की सरकार मुंबई हमलों की जाँच में पूरा सहयोग देगी. अगर इन हमलों में कोई पाकिस्तान तत्व शामिल पाया गया तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी." दूसरी ओर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा ने कहा है कि पाकिस्तान मुंबई में हुए हमलों की जाँच को लेकर भारत को मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई कोंडोलीज़ा राइस ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से मुलाक़ात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. सराहना कोंडोलीज़ा राइस ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग में पाकिस्तान की कोशिशों की सराहना की और कहा, "यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई लड़ रहा है." उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों की जाँच के लिए पाकिस्तान सरकार भारत को मदद के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले सप्ताह मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों में क़रीब 188 लोग मारे गए थे. भारत सरकार इन हमलों के लिए पाकिस्तान के तत्त्वों को ज़िम्मेदार बता रही है. भारत का दावा है कि मुंबई हमले में शामिल सभी चरमपंथी पाकिस्तान से आए थे और हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी भी कई बार कह चुके हैं कि पाकिस्तान सरकार इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. उन्होंने भारत से सबूतों की भी मांग की है. पाकिस्तान दौरे से पहले कोंडोलीज़ा राइस भारत गई थीं और वहाँ उन्होंने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से बातचीत भी की थी. जानकारों का कहना है कि मुंबई हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अमरीका चिंतित है. संवाददाता सम्मेलन में कोंडोलीज़ा राइस ने राष्ट्रपति ज़रदारी के नेतृत्व की सराहना की. अमरीकी विदेश मंत्री ने आसिफ़ अली ज़रदारी के अलावा प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी, विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और अन्य अधिकारियों से भी मुलाक़ात की. |
इससे जुड़ी ख़बरें कड़े और असरदार क़दम उठाए पाक: राइस 04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवादी हवाई हमलों की योजना'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विलासराव देशमुख का इस्तीफ़ा स्वीकार04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मानवाधिकार पर सख़्त रुख़ बनाए रखें'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान पर है विशेष ज़िम्मेदारी'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस एनएसजी के विस्तार की कवायद शुरू03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दृढ़ कार्रवाई की ज़रुरत है : कोंडोलीज़ा03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||