BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 15:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान पर है विशेष ज़िम्मेदारी'
कोंडोलीज़ा राइस और प्रणव मुखर्जी
कोंडोलीज़ा राइस भारत-पाकिस्तान संबंधों में आई कटुता घटाने की कोशिश के मक़सद से आई हैं

अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने भारतीय विदेश मंत्री के साथ बैठक के बाद कहा है कि मुंबई हमलों के मद्देनज़र पाकिस्तान पर विशेष ज़िम्मेदारी है सहयोग करने और पारदर्शिता बरतने की.

संयुक्त पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने स्पष्ट रुप से पाकिस्तान का नाम लिया और कहा कि इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोग पाकिस्तान से आए थे और इन्हें नियंत्रण करने वाले भी पाकिस्तान में बैठे हैं.

उनका कहना था, '' इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि मुंबई की घटना के पीछे पाकिस्तान से आए लोगों का हाथ है और उन पर नियंत्रण करने वाले पाकिस्तान में बैठे हैं. इस जांच को अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी मानता है.''

विदेश मंत्री ने साफ किया कि पाकिस्तान को ऐसे 'हमलों को अंज़ाम देने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की ज़रुरत' है.

 ''जहां तक आतंकवादी घटनाओं का सवाल है इस मामले की तह तक जाने की ज़रुरत है और पाकिस्तान पर विशेष ज़िम्मेदारी है पाररदर्शिता बरतने की और सहयोग करने की
कोंडोलीज़ा राइस, अमरीकी विदेश मंत्री

उनका कहना था कि भारत की जनता इस घटना के बाद ''गुस्से और उत्तेजना'' में है.

कोंडोलीज़ा राइस ने अपने पूरे बयान में बस एक बार पाकिस्तान का नाम लिया और कहा कि इस मामले की तह तक जाने की ज़रुरत है.

उनका कहना था, ''जहां तक आतंकवादी घटनाओं का सवाल है इस मामले की तह तक जाने की ज़रुरत है और पाकिस्तान पर विशेष ज़िम्मेदारी है पाररदर्शिता बरतने की और सहयोग करने की.''

राइस ने कहा कि वो यह संदेश पाकिस्तान को दे चुकी हैं और पाकिस्तान इस तथ्य को समझता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकता है तो प्रणव मुखर्जी का कहना था कि भारत ने पाकिस्तान से आपत्ति जताई है और जो जवाब मिलेगा उसके हिसाब से भारत की अखंडता को बरकरार रखने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

मुंबई में हुए हमलों के बाद कोंडोलीज़ा राइस भारत के दौरे पर पहुंची थीं.

प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)शांति प्रक्रिया मुश्किल में
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाना मुश्किल है.
मुसलमान दो गज़ ज़मीन नहीं
मुंबई के मुसलमान कब्रगाह में हमलावरों को जगह देने को तैयार नहीं है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कोंडोलीज़ा राइस भारत आएँगीं
01 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
'जान-बूझकर यहूदी केंद्र पर हमला'
30 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'भारत के साथ खड़ा है अमरीका'
29 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'सरकार की तरफ़ से तैयारी की कमी थी'
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>