 | | | ओल्मर्ट ने भारत सरकार की सराहना की |
इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि मुंबई में यहूदी केंद्र को जान-बूझकर निशाना बनाया गया था. मुंबई हमले के दौरान चरमपंथियों ने नरीमन हाउस पर भी हमला किया था. मुंबई स्थित नरीमन हाउस यहूदी केंद्र है और चरपमंथी हमले के दौरान यहाँ पाँच लोग मारे गए थे. ओल्मर्ट ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि सोच-समझकर और जान-बूझकर हमलावरों ने यहूदी केंद्र को निशाना बनाया." इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई में कार्रवाई के दौरान इसराइल और भारत सरकार के बीच सहयोग और समन्वय बना हुआ था. उन्होंने कहा कि इसराइल ये ज़रूर जानना चाहता है कि यहूदी संस्थाओं और यहूदी लोगों के साथ क्या हो रहा है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इसराइल को भारतीय सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है. धन्यवाद उन्होंने मुंबई में कार्रवाई के दौरान इसराइली सरकार को जानकारी देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया.  |  किसी भी स्तर पर कभी भी हमने ये नहीं सोचा कि हमें इस मामले पर कुछ करने की आवश्यकता है. भारत के पास प्रशिक्षित और शक्तिशाली सेना है और भारत अपने बलबूते ये सब कर सकता है  एहुद ओल्मर्ट |
ओल्मर्ट ने कहा, "किसी भी स्तर पर कभी भी हमने ये नहीं सोचा कि हमें इस मामले पर कुछ करने की आवश्यकता है. भारत के पास प्रशिक्षित और शक्तिशाली सेना है और भारत अपने बलबूते ये सब कर सकता है." मुंबई हमले के दौरान चरमपंथियों ने ताज होटल, लियोपोल्ड कैफ़े, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ओबेरॉय होटल और नरीमन हाउस को निशाना बनाया था. हमले और उसके बाद कार्रवाई के दौरान क़रीब 200 लोग मारे गए. जिनमें कई वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं. |