|
एनएसजी के विस्तार की कवायद शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक की जिसमें एनएसजी के विस्तार पर बातचीत हुई. देश में एनएसजी के चार केंद्र बनाने, तीनों सेनाओं से कमांडो के चयन और एनएसजी की एक हवाई इकाई बनाने के प्रस्ताव पर नई दिल्ली में सोमवार को गृह सचिव मधुकर गुप्त की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में एनएसजी के मुखिया जेके दत्त और देश के आतंकवाद निरोधक दस्तों के वरिष्ठ अधिकारी मौज़ूद थे. योजना इस बैठक से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में एनएसजी के चार केंद्र बनाने और उन्हें अतिरिक्त सुविधाएँ मुहैया कराने की बात कही थी. एनएसजी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि देश के प्रमुख शहरों में एनएसजी के केंद्र और हवाई इकाई बनने से आपातस्थिति में कमांडो कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को मज़बूत बनाने के लिए सरकार तात्कालिक तौर पर तीनों सेनाओं से कमांडो के चयन पर जोर दे रही है. एनएसजी में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को भी सरकार भरने वाली है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 30 नवंबर को नई दिल्ली में हुई एक सर्वदलीय बैठक में एनएसजी को अतिरिक्त सुविधाएँ देने और उसका विस्तार करने की बात कही थी. वहीं एनएसजी ने अब यह फ़ैसला किया है कि मुंबई में हुई चरमपंथी कार्रवाई से मिले सबक को वह अपने ब्लैक कैट कमांडो और एनएसजी में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अधिकारियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल करेगी. भारती की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर की देर रात चरमपंथियों ने हमला किया था और कुछ जगह पर लोगों को बंधक बना लिया था. एनएसजी के कमांडो ने 50 घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई कर लोगों को मुक्त कराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई पर हमले: कब क्या हुआ28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ताज होटल में चरमपंथियों से मुठभेड़ जारी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ख़त्म, ताज की तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथी त्रासदी के बाद डर और हताशा30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री पर भड़के संदीप के पिता30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुंबई हमले की चेतावनी दी गई थी'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||