BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 दिसंबर, 2008 को 04:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कड़े और असरदार क़दम उठाए पाक: राइस
कोंडोलीज़ा राइस और प्रणव मुखर्जी
कोंडोलीज़ा राइस भारत-पाकिस्तान संबंधों में आई कटुता घटाने की कोशिश के मक़सद से आई हैं
मुंबई हमलों के संदर्भ में दक्षिण एशिया के दौरे पर आईं अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि पाकिस्तान को 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़े और असरदार कदम' उठाने होंगे.

भारत में बुधवार को मंत्रियों और नेताओं से मिलने के बाद अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस गुरुवार को पाकिस्तान पहुँची हैं. उनकी दक्षिण एशिया यात्रा का मक़सद मुंबई धमाकों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को घटाना है. वे इस्लामाबाद में उच्चस्तर पर राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मिलेंगी.

दिल्ली से इस्लामाबाद जाते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, "पूरी दुनिया में उग्रवाद और आतंकवाद के ख़तरे का सभी देशों को मिलकर कड़े क़दम उठाते हुए मुकाबला करना है. मैं इसी विषय पर चर्चा करने आई हूँ." समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान कड़े और असरदार क़दम उठाए.

 पूरी दुनिया में उग्रवाद और आतंकवाद के ख़तरे का सभी देशों को मिलकर कड़े क़दम उठाते हुए मुकाबला करना है. मैं इसी विषय पर चर्चा करने आई हूँ
कोंडोलीज़ा राइस (इस्लामाबाद जाते हुए)

वे भारत में पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि बम धमाकों के सिलसिले में ‘पाकिस्तान पर विशेष ज़िम्मेदारी है कि वह पारदर्शिता बरते और भारत को सहयोग दे.'

जहाँ भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत के सभी विकल्प खुले हैं वहीं पाकिस्तान में सभी राजनीतिक दलों ने सर्वदलीय बैठक कर राजनीतिक स्तर पर एकजुटता का प्रदर्शन किया है.

'अल क़ायदा ऐसे हमलों का भाग रहा'

 पाकिस्तान को दृढ़ता से और तत्काल कार्रवाई करने और पारदर्शिता से भारत के साथ सहयोग करने की ज़रूरत है. ये संदेश दिया जा चुका है और दोबारा पाकिस्तान में भी दिया जाएगा. इस समय उन सभी लोगों को सहयोग करने की ज़रूरत है जो आतंकवादी हमलों से पीड़ित हैं
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी पहले ही कह चुके हैं कि भारत ने एक चरमपंथी को पकड़ने की बात तो की है और पाकिस्तान पर उँगली उठाई है लेकिन उसने उसे कोई पुख़्ता सबूत नहीं सौंपे हैं. इस बयान से भारत नाराज़ है.

बुधवार को भारत में पत्रकारों से बात करते हुए राइस ने कहा था, "पाकिस्तान को दृढ़ता से और तत्काल कार्रवाई करने और पारदर्शिता से भारत के साथ सहयोग करने की ज़रूरत है. ये संदेश दिया जा चुका है और दोबारा पाकिस्तान में भी दिया जाएगा. इस समय उन सभी लोगों को सहयोग करने की ज़रूरत है जो आतंकवादी हमलों से पीड़ित हैं."

अल क़ायदा पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में राइस का कहना था, "चाहे सीधे तौर पर (मुंबई हमलों में) अल क़ायदा का हाथ है या नहीं है, लेकिन इस तरह के आतंकवाद में अल क़ायदा शामिल रहा है."

 भारत की अखंडता और नागरिकों के शांतिपूर्ण जीवन के अधिकार की रक्षा करने के लिए भारत सरकार दृढ़ता के कार्रवाई करेगी. हम आतंकवाद के साथ इस लंबी लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सहयोग चाहते हैं
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी

भारत में राइस का कहना था, "इसका मक़सद केवल आतंक फैलाना नहीं बल्कि संदेश देना होता है कि लोग सुरक्षित नहीं हैं, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुरक्षित नहीं हैं, आर्थिक केंद्र सुरक्षित नहीं हैं. हमनें ये न्यूयॉर्क में देखा है. हम किसी फ़ैसले पर नहीं पहुँच रहे हैं लेकिन अमरीका सक्रिय तौर पर सूचना का आदान-प्रदान कर रहा है."

'दृढ़ता से कार्रवाई होगी'

उधर भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा, "भारत की अखंडता और नागरिकों के शांतिपूर्ण जीवन के अधिकार की रक्षा करने के लिए भारत सरकार दृढ़ता के कार्रवाई करेगी. हम आतंकवाद के साथ इस लंबी लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सहयोग चाहते हैं."

पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने बयान दिया था कि हमलावरों को किसी सरकार का समर्थन हासिल नहीं था. राइस ने कहा, "तख्य ये हैं कि सरकार के समर्थन न होने पर भी ऐसे लोग किसी देश की भूमि से कार्रवाई करते हैं और इनके ख़िलाफ़ कड़ी और सीधी कार्रवाई होनी चाहिए. यही असल मुद्दा है. जाँच चल रही है और देखते हैं कि तथ्य हमें कहाँ ले जाते हैं.

प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)शांति प्रक्रिया मुश्किल में
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाना मुश्किल है.
मुसलमान दो गज़ ज़मीन नहीं
मुंबई के मुसलमान कब्रगाह में हमलावरों को जगह देने को तैयार नहीं है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कोंडोलीज़ा राइस भारत आएँगीं
01 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
'जान-बूझकर यहूदी केंद्र पर हमला'
30 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'भारत के साथ खड़ा है अमरीका'
29 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'सरकार की तरफ़ से तैयारी की कमी थी'
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>