|
दृढ़ कार्रवाई की ज़रुरत है : कोंडोलीज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की यात्रा पर आईं अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि मुंबई जैसी घटनाओं को रोकने के लिए दृढ़ता से कार्रवाई करने की ज़रुरत है और अमरीका इसके लिए भारत को हर संभव सहायता देने को तैयार है. राइस का कहना था कि उन्होंने मुंबई धमाकों के बाद साफ कहा है कि पाकिस्तान सरकार को पूरी पारदर्शिता के साथ सहयोग करना होगा और ये संदेश उन तक पहुंच गया है. अमरीकी दूतावास में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''इस समस्या के ख़िलाफ़ दृढ़ता के साथ कार्रवाई करनी होगी. जल्दी कार्रवाई करनी होगी. ये ऐसा समय है जब आतंकवाद का सामना कर रहे सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा.'' राइस ने कहा, '' अमरीका ने 11 सितंबर की घटना से बहुत कुछ सीखा है और वो अपने अनुभव को भारत के साथ बांटेगा. '' उनका कहना था कि अमरीका भारत को जांच में और खुफ़िया जानकारी के मामले में पूरा सहयोग देने को तैयार है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह अल क़ायदा की कार्रवाई थी तो उनका कहना था, '' इसमें सीधे सीधे उनका हाथ है या नहीं लेकिन ये साफ़ है कि जिस तरह का आतंक फ़ैलाने की कोशिश की गई है वो अल क़ायदा से मिलता जुलता है.'' उनका कहना था, '' इस मामले की जांच होगी और जहां भी सबूत ले जाते हैं वहां तक जांच चलनी चाहिए और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए. हम अपने अनुभव से बता सकते हैं कि इसके कई पहलू होते हैं. पैसा कहां से आता है. कौन मदद करता है. इन्हें रोकना ज़रुरी है. '' राइस का कहना था कि वो जब भारत के प्रधानमंत्री से बात करेंगी तो यह बताएंगी की खुफ़िया जानकारी के मामले में अमरीका उनकी क्या मदद कर सकता है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई भी मुंबई धमाकों की जांच में भारत से सहयोग कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान से भगोड़ों को सौंपने की माँग02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'शांति प्रक्रिया को जारी रखना मुश्किल'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों के बाद राइस का भारत दौरा02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुंबई हमले की चेतावनी दी गई थी'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इसराइल में यहूदियों का अंतिम संस्कार 03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||