BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 दिसंबर, 2008 को 06:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत का वायुसीमा उल्लंघन से इनकार
सुखोई विमान
भारतीय वायुसेना ने सीमा उल्लंघन से इनकार किया है
भारत ने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि भारतीय वायु सेना के विमान पाकिस्तान की वायुसीमा में घुसे थे.

भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर महेश उपासनी ने मीडिया से बातचीत में कहा,'' वायुसीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.''

उनका कहना था कि भारतीय वायुसेना ऐसे किसी भी उल्लंघन की घटना से इनकार करती है.

प्रवक्ता का कहना था कि भारतीय वायुसेना एक ज़िम्मेदार देश की ज़िम्मेदार सेना है.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले पाकिस्तान की वायु सेना ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कुछ भारतीय विमान पाकिस्तान की वायुसीमा में घुस आए थे.

पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान ने भी इस आरोप को दोहराते हुए कहा है कि शनिवार को भारतीय विमानों ने बिना इजाज़त और बिना बताए पाकिस्तान की वायुसीमा में दो बार प्रवेश किया था.

वायुसेना प्रवक्ता कमांडर हुमांयू वक़ार ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि शनिवार को दिन में क़रीब साढ़े ग्यारह बजे भारतीय विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर सेक्टर और लाहौर के इलाकों में प्रवेश कर गए थे.

पाक का आरोप

उन्होंने बताया कि भारतीय विमान कुछ दूरी तक भीतर आ गए जिसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना सचेत हो गई और ऐसी स्थितियों में लागू होने वाले सुरक्षा प्रावधानों को अमल में लाया गया जिसके बाद भारतीय विमान वापस लौट गए.

 वायुसीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है
महेश उपासनी, भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता

हालांकि वायुसेना प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अभी तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि ये विमान जानबूझकर पाकिस्तान की सीमा में घुसे या फिर ग़लती से ऐसा हो गया था.

पाकिस्तान की ओर से यह ताज़ा आरोप ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत पाकिस्तान के संबंधों में कटुता और तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है.

नवंबर महीने में भारतीय शहर मुंबई में हुए चरमपंथी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच खटास पैदा हुई है. दोनों ओर से कड़े और तीखे बयान भी दिए गए हैं.

मुंबई में 26 नवंबर की रात हुए इन हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 300 से ज़्यादा घायल हो गए थे.

हमलों में नौ चरमपंथियों की भी मौत हुई थी और एक चरमपंथी हिरासत में लिया गया था.

नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
आडवाणी'युद्ध की स्थिति है'
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा यह युद्ध की स्थिति है, देश एकजुट है.
कसाब के 'गाँव' से
बीबीसी संवाददाता ने फ़रीदकोट गाँव में जो कुछ देखा, उन्हीं की ज़ुबानी.
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
गॉर्डन ब्राउन और मनमोहन की मुलाक़ात
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत जानकारी साझा कर सकता है: प्रणव
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो'
13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने भारत से फिर सबूत मांगे
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'युद्ध की स्थिति है और हम एक हैं'
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>