|
मुंबई को लेकर ब्राउन-मनमोहन की मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के प्रयासों के तहत ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की है. उल्लेखनीय है कि ब्राउन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बिना भारत की संक्षिप्त यात्रा पर आए थे. पिछले 11 महीनों में ब्राउन की ये दूसरी भारत यात्रा थी. इसके बाद गॉर्डन ब्राउन पाकिस्तान रवाना हो गए जहाँ वो राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से मुलाक़ात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि वो मुंबई हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते थे. उनका कहना था कि इन चरमपंथी हमलों ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ब्रितानी प्रधानमंत्री का कहना था कि 'पाकिस्तान स्थित लश्करे तैबा को इसका ज़िम्मेदार माना जा रहा है और उन्हें अनेक सवालों के जवाब देने हैं.' हालांकि पाकिस्तान ने इन हमलों में हाथ होने से साफ़ इनकार किया है और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने भारतीय जाँच में पूरा सहयोग का वादा किया है. गॉर्डन ब्राउन का कहना था कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति ज़रदारी से मुलाक़ात के दौरान वो उन्हें भारतीय जनता की भावनाओं से अवगत कराएँगे. इसके पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री शनिवार को काबुल पहुँचे जहाँ उन्होंने युद्ध से प्रभावित इस देश के दक्षिणी इलाक़े में स्थित ब्रिटिश सेना के जवानों से मुलाक़ात की. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने भारत का दौरा किया था. उन्होंने पाकिस्तान से इस हमले की जाँच में भारत को सहयोग देने को कहा था. मुंबई हमलों में 170 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें 26 विदेशी नागरिक शामिल थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाक वायुसीमा में भारतीय विमान घुसे'13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'जमात लश्कर का अंग', नेताओं पर पाबंदी11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने धमकी भरा फ़ोन नहीं किया'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने लश्कर के कैंप पर धावा बोला07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||