|
देशमुख के उत्तराधिकारी का फ़ैसला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के उत्तराधिकारी के बारे में फ़ैसला किया जाएगा. इसके पहले महाराष्ट्र के प्रभारी एके एंटोनी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विलासराव देशमुख को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया है. उनका कहना था कि गुरुवार को वो और प्रणव मुखर्जी मुंबई जाएंगे और विधायक दल की बैठक में नए नेता का चयन किया जाएगा. मुंबई हमलों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री आरआर पाटिल के इस्तीफ़े के बाद मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर भी इस्तीफ़े का दबाव था. ताज पैलेस में मुठभेड़ खत्म होने के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री देशमुख बॉलीवुड के निर्देशक रामगोपाल वर्मा और अपने पुत्र रीतेश देशमुख को लेकर इन स्थानों पर गए उससे लोग बेहद नाराज़ थे और देशमुख की कड़ी आलोचना हो रही थी. जनता में आक्रोश उनके सहयोगी पूर्व गृह मंत्री आआर पाटिल के एक बयान ने आग में घी का काम किया था. पाटिल ने मुंबई की घटनाओं को लेकर कहा था कि 'बड़े शहरों में छोटी बातें होती रहती हैं'.
ऐसे माहौल के बाद देशमुख का अपनी कुर्सी बचाना मुश्किल माना जा रहा था. बुधवार को मुंबई धमाकों को लेकर लोग बड़ी संख्या में जमा हुए और उन्होंने राजनीतिज्ञों के ख़िलाफ़ अपने आक्रोश को व्यक्त किया. माना जा रहा है कि लोगों की नाराज़गी मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल पर भारी पड़ी. इसके पहले हमलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल का भी इस्तीफ़ा हो चुका है. उल्लेखनीय है कि रविवार को मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों की 'नैतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए' शिवराज पाटिल ने गृहमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान पर है विशेष ज़िम्मेदारी'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में प्रदर्शन, दो बम निष्क्रिय किए गए03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथी त्रासदी के बाद डर और हताशा30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान बिना शर्त सहयोग देगा29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ताजः एक कमांडो और तीन चरमपंथी मारे गए, तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नौसेना ने पाकिस्तान के दो जहाज़ पकड़े 28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||