|
हमले में ब्रितानी नागरिक शामिल थे? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई के चरमपंथी हमले में ब्रितानी नागरिक शामिल थे या नहीं, इस मामले की जाँच ब्रितानी अधिकारियों ने शुरू कर दी है. मीडिया में ऐसी ख़बरें आईं थीं चरमपंथी हमलावर पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी नागरिक थे और उनका ताल्लुक़ लीड्स, हार्टपूल और ब्रेडफ़र्ड से है. लेकिन ब्रितानी विदेश विभाग ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि हमलावर ब्रितानी नागरिक थे. ब्रितानी अधिकारियों का एक दल मुंबई के लिए रवाना हो गया है जो जाँच में भारतीय अधिकारियों की मदद करेगा. शुक्रवार को एक भारतीय अधिकारी ने कहा था कि ब्रिटेन से ताल्लुक रखने वाले दो पाकिस्तानी गिरफ़्तार किए गए आठ चरमपंथियों में शामिल हैं. बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता गॉर्डन कुरेरा ने पुष्टि की है कि ब्रितानी इस मामले की जाँच कर रहे हैं. ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने इतना ही कहा है कि "अभी पक्के तौर पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है." बयान शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के हवाले से कुछ चैनलों ने यह ख़बर दी थी कि गिरफ़्तार किए गए हमलावरों में दो ब्रितानी हैं. ब्रितानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसके जवाब में कहा, "हमने भारतीय अधिकारियों से शीर्ष स्तर पर बात की है और उन्होंने यही कहा है कि मारे गए या गिरफ़्तार किए गए हमलावर ब्रितानी नागरिक हैं ऐसा कहने के लिए कोई सबूत नहीं है." ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने भी कहा है कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री से बातचीत की थी लेकिन उसमें ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. लीड्स में स्थित काउंटर टेरररिज़्म यूनिट (सीटीयू) के अधिकारियों ने इन अटकलों को जल्दबाज़ी भरा बताया है, सीटीयू की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हमें ऐसी कोई ख़ुफ़िया जानकारी या सुराग़ नहीं मिले हैं जिसके आधार पर हमलावरों को हमारे इलाक़े से जोड़ा जा सके." इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि ब्रिटेन ने उसके किसी नागरिक के हमलावरों में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है. ब्रितानी विदेश मंत्री मिलिबैंड ने कहा, "यह कहना सही होगा कि एक हमलावर से भारतीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, हम जानना चाहेंगे कि क्या जानकारी मिलती है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि ये लोग कहाँ के थे." इस हमले में कई ब्रितानी नागरिक हताहत हुए हैं, ब्रितानी नागरिक शनिवार की शाम तक हीथ्रो एयरपोर्ट पर लौटेंगे तो अधिकारी उनसे अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथी जीन्स और टी शर्ट पहने हुए थे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'देश को अपना जीवन दे दिया'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई के दिल पर हमला26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||