BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 सितंबर, 2008 को 17:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहत सामग्री की लूट है, लूट सके तो लूट


बिहार में सरकार के स्तर से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास की तो बहुत बड़ी-बड़ी बातें हुईं.

दावा तो ये भी किया गया कि राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों को लंबे समय तक रहने और तमाम ज़रूरी सुविधाएँ देकर उनकी बिखरी हुई ज़िंदगी को सँवारने के अवसर दिए जाएँगे.

लेकिन वास्तव में लगता यही है कि सहायता के रूप में जमा हो रही बड़ी-बड़ी धनराशियों के घपले, घोटाले और बंदरबाँट वाला माहौल बन गया है.

जिन 320 सरकारी राहत शिविरों का उल्लेख सरकारी बयानों में बार-बार होता रहता है, उनमें से अधिकांश को राहत सामग्री लूट शिविर के नाम से पुकारा जाने लगा है.

इनके अलावा फ़र्ज़ी राहत शिविरों की भी कमी नहीं है. जहाँ दबंग और असामाजिक तत्वों के गिरोह सक्रिय हैं और ये लोग बाहर से आने वाली राहत सामग्रियों को रास्ते में ही लूट कर मालामाल हो रहे हैं.

इस प्रलयकारी बाढ़ से आई विपदा को कुछ लोगों ने बहती गंगा में हाथ धोने का ज़रिया बना लिया है.

इंतज़ार

घर की बची-खुची संपत्ति लूट लिए जाने के भय से जो लोग अपनी जान जोख़िम में डालकर गाँव से नहीं निकले, उनकी वहाँ जाकर मदद करने की सरकारी विभागों की कोई रुचि या तत्परता नहीं दिख रही है.

कई राहत शिविरों में स्थिति अच्छी नहीं

सेना के जवान वहाँ तक पहुँचे ज़रूर. लेकिन स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बिना वे भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दूसरी ओर सही मायने में बाढ़ पीड़ित हज़ारों-लाखों लोग जहाँ-तहाँ ऊँची जगह पर शरण लिए हुए हैं.

बहुत से लोग तो अपने जलमग्न गाँव में ही जीवन और मरण के बीच झूल रहे हैं. बड़ी तादाद में ऐसे लोग पिछले एक महीने से इसी इंतज़ार में हैं कि उन तक भी वो मदद पहुँच पाएगी जिसका इतना ढिंढोरा पीटा जा रहा है.

बाढ़ प्रभावित ऐसे कई गाँव हैं, जहाँ बाढ़ का पानी कम होने पर लोग तबाही का मंज़र देखने पहुँच गए हैं. लेकिन सरकारी लोगों को वो जमात वहाँ तक नहीं पहुँची है जो सहरसा, पुर्णिया, सुपौल और ऐसे इलाक़ों में ही चक्कर काट रही है.

संदेश के ज़रिए सहायता
बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मोबाइल सेवा की नई पहल.
राहत शिविरअमीर और ग़रीब..
बिहार में अमीर और ग़रीब बाढ़ पीड़ितों का दर्द भी अलग अलग है...
बाढ़ प्रभावित बच्चेबाढ़ की आड़ में..
बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाक़ों से बच्चों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.
प्रचंड का एजेंडा
नेपाली प्रधानमंत्री अपनी भारत यात्रा के दौरान कोसी पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
राहत सामग्रीसमन्वय का अभाव
राहत सामग्री के वितरण में अब समन्वय का अभाव देखने को मिल रहा है.
बाढ़ पीड़ितजल दस्युओं का आतंक
शिविरों में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों में लूट की आशंका से परेशान.
इससे जुड़ी ख़बरें
संदेश के ज़रिए सहायता की पहल
18 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बाढ़ पीड़ितों के लिए 9000 करोड़ की माँग
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नौका डूबी, 20 के मरने की आशंका
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अब बीमारियों की रोकथाम पर ज़ोर
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
तटबंध टूटने की न्यायिक जाँच के आदेश
10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बाढ़ पीड़ितों का दर्द भी अलग-अलग..
07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पानी घटने के साथ महामारी की आशंका
07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बाढ़ की आपाधापी में बाल तस्करी
07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>