|
तटबंध टूटने की न्यायिक जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार सरकार ने कोसी नदी के पूर्वी तटबंध में 18 अगस्त को हुई टूट या कटाव के कारणों की न्यायिक जाँच का फ़ैसला किया है. राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार रात हुई बैठक में ये फ़ैसला किया गया. ये जाँच हाईकोर्ट के किसी अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराई जाएगी और इसकी रिपोर्ट छह महीने के भीतर माँगी जाएगी. जाँच के जो बिंदु तय किए गए हैं उनमें पहला है कि क्या सरकारी अधिकारियों अथवा अभियंताओं की लापरवाही के कारण ये बांध टूटा. जाँच के विषय में ये भी शामिल है कि वर्ष 1990 से 2005 के बीच तटबंध की मजबूती के लिए तत्कालीन सरकार के स्तर पर क्या क़दम उठाए गए. उल्लेखनीय है कि इस दौरान राबड़ी देवी की सरकार थी. जाँच का एक बिंदु ये भी तय किया गया है कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकार की कितनी सिफ़ारिशों पर अमल किया. इस न्यायिक जाँच का राजनीतिक पहलू ये है कि नीतिश सरकार के समय इस संबंध में कथित लापरवाही की जाँच हो, साथ ही केंद्र सरकार और पिछली राज्य सरकार को भी लपेट लिया जाए. ग़ौरतलब है कि सरकार के अनुसार कोसी की वजह से आई बाढ़ से लगभग 30 लोगों की मौत हुई है जबकि ग़ैरसरकारी संस्थानों का अनुमान है कि मरनेवालों की संख्या सैकड़ों में है. इस बाढ़ से लगभग 25 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. सरकार का कहना है कि उसने बाढ़ से घिरे नौ लाख लोगों को सुरक्षित निकाला है और तीन लाख से अधिक लोगों को 300 राहत शिविरों में रखा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राहत वितरण में समन्वय का अभाव05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राहत शिविरों में लोग हैं परेशान04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पशुपतिनाथ की मर्ज़ी या लापरवाही?'01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बाढ़ राहत कार्य तेज़ पर पर्याप्त नहीं02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बचाव नहीं, राहत चाहिए'03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कहीं कहीं घटा पानी, मुसीबतें कहीं नहीं घटीं03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस माँ के शव के साथ एक रात..03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बिहार में राहत को लेकर राजनीति 03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||