BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 सितंबर, 2008 को 05:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तटबंध टूटने की न्यायिक जाँच के आदेश

बिहार में बाढ़
कोसी नदी के तटबंध के टूटने से आई बाढ़ की जाँच कराई जाएगी

बिहार सरकार ने कोसी नदी के पूर्वी तटबंध में 18 अगस्त को हुई टूट या कटाव के कारणों की न्यायिक जाँच का फ़ैसला किया है.

राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार रात हुई बैठक में ये फ़ैसला किया गया.

ये जाँच हाईकोर्ट के किसी अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराई जाएगी और इसकी रिपोर्ट छह महीने के भीतर माँगी जाएगी.

जाँच के जो बिंदु तय किए गए हैं उनमें पहला है कि क्या सरकारी अधिकारियों अथवा अभियंताओं की लापरवाही के कारण ये बांध टूटा.

जाँच के विषय में ये भी शामिल है कि वर्ष 1990 से 2005 के बीच तटबंध की मजबूती के लिए तत्कालीन सरकार के स्तर पर क्या क़दम उठाए गए.

उल्लेखनीय है कि इस दौरान राबड़ी देवी की सरकार थी.

जाँच का एक बिंदु ये भी तय किया गया है कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकार की कितनी सिफ़ारिशों पर अमल किया.

इस न्यायिक जाँच का राजनीतिक पहलू ये है कि नीतिश सरकार के समय इस संबंध में कथित लापरवाही की जाँच हो, साथ ही केंद्र सरकार और पिछली राज्य सरकार को भी लपेट लिया जाए.

ग़ौरतलब है कि सरकार के अनुसार कोसी की वजह से आई बाढ़ से लगभग 30 लोगों की मौत हुई है जबकि ग़ैरसरकारी संस्थानों का अनुमान है कि मरनेवालों की संख्या सैकड़ों में है.

इस बाढ़ से लगभग 25 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

सरकार का कहना है कि उसने बाढ़ से घिरे नौ लाख लोगों को सुरक्षित निकाला है और तीन लाख से अधिक लोगों को 300 राहत शिविरों में रखा है.

राहत शिविरराहत शिविरों में परेशान
सब कुछ छोड़कर निकल आए बाढ़ पीड़ित अब राहत शिविरों में परेशान हैं.
राहत शिविरअमीर और ग़रीब..
बिहार में अमीर और ग़रीब बाढ़ पीड़ितों का दर्द भी अलग अलग है...
बाढ़ पीड़ितरोज़े में दिक्कतें
राहत शिविरों में मुसलमानों को रोज़े को लेकर मुश्किलें पेश आ रही हैं.
कोसी'कोसी' और 'कौसिकी'
राहत शिविर में जन्मी बच्चियों के नाम कोसी नदी पर रखे गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
राहत वितरण में समन्वय का अभाव
05 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राहत शिविरों में लोग हैं परेशान
04 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'पशुपतिनाथ की मर्ज़ी या लापरवाही?'
01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'बचाव नहीं, राहत चाहिए'
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
माँ के शव के साथ एक रात..
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बिहार में राहत को लेकर राजनीति
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>