BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 सितंबर, 2008 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ की तबाही के बीच गूँजी किलकारियाँ

कौसिकी
बाढ़ में सबकुछ गँवाने के बाद बेटी के जन्म से बच्ची के माता-पिता खुश हैं
कोसी के क़हर से बिहार में ऐसी बर्बादी आई है कि लोग इसे चाह कर भी नहीं भुला सकते और शायद भुलाना चाहते भी नहीं है.

इसीलिए सहरसा के एक राहत शिविर में जन्मी दो बच्चियों के नाम कोसी और कौसिकी रखे गए हैं.

रवीनंदन मिश्र स्मारक विधि महाविद्यालय में लगे राहत शिविर के संचालक सुमित कुमार सुमन बताते हैं कि पिछले तीन दिनों में दो बच्चियों का जन्म हुआ है.

इनके नाम कोसी नदी के नाम पर रखे जाने के बारे में वो कहते हैं, "कोसी से इस इलाक़े में जो विपदा आई है उसे याद रखने का शायद इससे बेहतर उपाय और कुछ नहीं हो सकता."

 अगर कोई लड़का पैदा हुआ तो हम सब लोगों ने मन बनाया है कि उसका नाम प्रलयनाथ रखेंगे. वैसे इन महिलाओं की देख-रेख में हम सब लोग जुटे हुए हैं
शिविर संचालक सुमित कुमार

मंजेष यादव की पत्नी रुबी देवी ने एक सितंबर को कौसिकी कुमारी को जन्म दिया. ये दंपत्ति मधेपुरा के धुरगाँव से किसी तरह जान बचाकर शिविर में पहुँची थी.

किसान मंजेष यादव अपनी बेटी के बारे में बताते हैं, "कोसी मैया ने तो हमसे सबकुछ छीन लिया. अब हमारे पास कुछ भी नहीं है. जो ज़मीन थी वो तो नदी की पेटी में गई. अब कोसी घर में आ गई है, इसी से हम खुश हैं. इसके अलावा कुछ बचा ही नहीं है."

गर्भवती महिलाओं की हालत

इसी शिविर में कौसिकी के जन्म से ठीक एक दिन पहले जम्हारा गाँव की ममता देवी ने 'कोसी' को जन्म दिया.

शिविरों में गर्भवती महिलाओं के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं है

कोसी के पिता सुरेंद्र मंडल कहते हैं, "हम लोग कौसिकी के साथ ही कोसी की छठी मनाएंगे. दुख की इस घड़ी में ये शिविर ही तो हमारा परिवार है, समाज है."

शिविर संचालक सुमित कुमार सुमन का कहना है कि इस समय शिविर में चार ऐसी महिलाएँ हैं जिन्हें एक हफ़्ते के भीतर बच्चा होने की संभावना है.

वो कहते हैं, "अगर इनमें से कोई लड़का पैदा हुआ तो हम सब लोगों ने मन बनाया है कि उसका नाम प्रलयनाथ रखेंगे. वैसे इन महिलाओं की देख-रेख में हम सब लोग जुटे हुए हैं."

पत्रकार शिशुराज बताते हैं कि हर शिविर में दो-तीन गर्भवती महिलाएँ हैं जिन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की तत्काल ज़रूरत है.

वो कहते हैं, "स्वयंसेवी संस्थाओं ने तो अपनी ओर से जो संभव हो सकता है वो किया है लेकिन प्रसव पीड़ा के समय दक्ष डॉक्टरों की ज़रूरत पड़ेगी. इसलिए शिविरों में डॉक्टरों की तैनाती होनी चाहिए."

राहततबाही का मंज़र...
नेपाल हो या बिहार कोसी नदी के कहर ने दोनों ओर तबाही मचाई है.
कोसी'भारत ज़िम्मेदार'
नेपाल का कहना है कि कोसी तटबंध टूटने के लिए भारत ज़िम्मेदार है.
बिहार बाढ़कोसी को मत कोसो
कोसी ने धारा नहीं बदली बल्कि बांध ने इसकी धारा तय की.
बाढ़ पीड़ित'अब जिएं या मरें...'
बाढ़ पीड़ितों की स्थिति पर मधेपुरा के दो लोगों की आपबीती दे रही है बानगी...
प्रलय में बदलती बाढ़प्रलय में बदलती बाढ़
बिहार में बाढ़ ने जलप्रलय का रूप ले लिया है.
बाढ़ के पानी से टूटी रेलवे लाइन'जाएँ तो जाएँ कहाँ...'
बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा बयान कर रहे हैं मधेपुरा की बाढ़ का मंज़र...
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>