BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जून, 2008 को 13:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ठाकरे काम की तलाश में मुबंई आए थे'
ठाकरे परिवार
प्रोफ़ेसर नाकरे ने लिखा है कि ग़ैर-मराठियों पर हमला अनुचित है
महाराष्ट्र के पुणे विश्वविद्यालय में एक प्रोफ़ेसर हरि नारके ने लिखा है कि ठाकरे परिवार दो पीढ़ी पहले ख़ुद नौकरी की तलाश में मुबंई आया था ऐसे में जो लोग भारत की व्यावसायिक राजधानी मुंबई नौकरी की तलाश में आते हैं उनके साथ मारपीट करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है.

पुणे विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर हरि नारके ने यह लेख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र 'राष्ट्रवादी' के इस महीने के अंक में लिखा है.

बीबीसी के साथ संक्षिप्त बातचीत में प्रोफ़ेसर नारके ने इसकी पुष्टि की है.

प्रोफ़ेसर नारके ने बताया कि उन्होंने बाल ठाकरे के पिता प्रबोधन्कर ठाकरे की मराठी में लिखी आत्मकथा के आधार पर ये बातें लिखी है.

'दादा की आत्मकथा पढ़ें'

हरि नारके ने अपने इस आलेख में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को भी निशाना बनाया है.

कुछ महीने पहले राज ठाकरे के समर्थकों ने मुंबई में ग़ैर-मराठियों पर हमले किए थे.

महाराष्ट्र में बाहरी लोगों के प्रति हिंसा
शिव सेना महाराष्ट्र में अन्य प्रदेशों से आए लोगों का विरोध करती है.

प्रोफ़ेसर हरि नारके ने लिखा है, "राज ठाकरे को अपने दादा प्रबोधन्कर ठाकरे की आत्मकथा पढ़नी चाहिए. प्रबोधन्कर ने शिक्षा मध्यप्रदेश में पाई थी. उन्होंने लिखा है कि किस तरह वे कामकाज की तलाश में दूसरे राज्यों में गए."

नारके कहते हैं, "इससे साबित होता है कि ठाकरे मुबंई के मूल निवासी नहीं है और वे काम-काज की तलाश में इस शहर में आए थे."

इस आलेख के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने प्रबोधन्कर के साहित्य को नारके के कहने पर वर्ष 1995 में छपवाया था.

नारके ने लिखा है कि जो ख़ुद ही नौकरी की तलाश में इस शहर आए थे उन्हें दूसरे ऐसे लोगों के साथ मारपीट करने का अधिकार नही है जो नौकरी की तलाश में यहाँ आते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
राज ठाकरे ज़मानत पर रिहा
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला
05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज की रिहाई पर विपक्ष बरसा
13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में 'बॉम्बे' पर हंगामा
12 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
'शिवाजी' देंगे 'लिबर्टी' को टक्कर
03 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>