BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 मई, 2008 को 06:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्मा में एक और विपत्ति की आशंका
बर्मा
बर्मा में हज़ारों लोगों तक अब भी राहत सामग्री नहीं पहुँच पाई है
अमरीकी सहायता एजेंसी ने चेतावनी दी है कि बर्मा में तूफ़ान पीड़ितों तक तत्काल सहायता नहीं पहुँची तो स्थिति गंभीर हो सकती है.

इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी की ये चेतावनी संयुक्त राष्ट्र के इस बयान के बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि अभी कुल पीड़ितों में से मात्र एक चौथाई तक ही सहायता पहुँच पाई है.

सप्ताह भर पहले आए तूफ़ान से 15 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

बर्मा सरकार तूफ़ान में मृतकों की संख्या 25 हज़ार से कम बताती है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि मरनेवालों की संख्या एक लाख़ से ज़्यादा हो सकती है.

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस का कहना है कि लोगों ने स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सुरक्षित बचे बड़े भवनों में पनाह ले रखी है.

इन शरण स्थलों तक में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है, और चारों तरफ़ गंदगी है.

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस के प्रवक्ता जो लोरी के अनुसार राहत सामग्री धीरे-धीरे बर्मा पहुँचने लगी है, लेकिन वो पर्याप्त नहीं है.

 स्वच्छ पेयजल की कमी और सफ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण हैज़ा और अतिसार जैसी बीमारियों के फैलने का बहुत ज़्यादा ख़तरा है. यदि इस पर क़ाबू नहीं पाया गया तो विनाश का एक दूसरा दौर शुरू होगा जिसका असर तूफ़ान जितना ही भयावह होगा
रिचर्ड हॉर्सि, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता

उनका कहना था, " शनिवार तक तीन विमान पहुँच चुके थे. इन विमानों पर 14 टन राहत सामग्री और तंबू हैं. हमें सात और विमानों के पहुँचने की उम्मीद है. इनमें से दो विमान तो रविवार रात पहुँच जाएँगे, जबकि पाँच अन्य सोमवार तक पहुंच पाएँगे. इन राहत सामग्रियों को बिना किसी देरी के स्थानीय रेडक्रॉस सोसायटी के ज़रिए वितरित करने की व्यवस्था की गई है."

लोरि ने कहा कि शनिवार तक दो लाख 20 हज़ार लोगों तक कुछ न कुछ सहायता पहुँच चुकी थी. लेकिन पर्याप्त संख्या में तंबू उपलब्ध कराना बहुत बड़ी चुनौती है.

उन्होंने कहा कि सोमवार को रेडक्रॉस का एक दल नरगिस तूफ़ान से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेगा.

इस बीच संयुक्तराष्ट्र ने बर्मा के तूफ़ान पीड़ितों के लिए 14 करोड़ डॉलर की तत्काल सहायता की अपील की है.

महामारी का ख़तरा

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता रिचर्ड हॉर्सि ने कहा कि तूफ़ान पीड़ितों तक सहायता पहुँचने में हुई सप्ताह भर से ज़्यादा की देरी के कारण महामारी का ख़तरा बढ़ गया है.

बर्मा
बर्मा में तूफ़ान के बाद अब महामारी का ख़तरा बना हुआ है

उनका कहना था, " स्वच्छ पेयजल की कमी और सफ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण हैज़ा और अतिसार जैसी बीमारियों के फैलने का बहुत ज़्यादा ख़तरा है. यदि इस पर क़ाबू नहीं पाया गया तो विनाश का एक दूसरा दौर शुरू होगा जिसका असर तूफ़ान जितना ही भयावह होगा."

दूसरी ओर बर्मा का सैन्य शासन अब भी विदेशी नागरिकों को राहत सामग्री वितरित करने की अनुमति नहीं दे रहा है.

विशेषज्ञों का मानना है कि बर्मा अपने दम पर तूफ़ान की विभीषिका से नहीं निपट सकता है.

इसके बावजूद अभी तक सरकार विदेशी राहतकर्मियों को देश में आने की इजाज़त नहीं दे रही है.

शनिवार को संयुक्तराष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के ट्रकों का एक काफ़िला 22 टन राहत सामग्री के साथ थाइलैंड से बर्मा पहुँचा, लेकिन राहतकर्मियों को सीमा पार नहीं करने दिया गया.

इसबीच देश में इतनी बड़ी मानवीय आपदा के बीच संसाधनों को जनमत संग्रह में लगाने के लिए बर्मा सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है.

बर्मा'जनमत नहीं, राहत दो'
आपदा के दौर में बर्मा में सैन्य शासन का जनमत संग्रह कितना उचित...?
बर्मा में तूफ़ानबर्मा में तूफ़ान
बर्मा से आ रहे समाचारों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
बर्मा में तूफ़ानबर्मा में तबाही का मंज़र
बर्मा में आए तूफ़ान के चश्मदीद बता रहे हैं कि तबाही का मंज़र कैसा था.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>