|
नेपाल में धमाका, दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर बिराटनगर की एक मस्जिद में हुए बम धमाके में दो लोग मारे गए हैं और दो घायल हुए हैं. ख़बरों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मस्जिद पर शनिवार को शाम की नमाज़ के वक़्त चार बम फेंके. उनमें से तीन बम फट गए और जिससे चार लोग घायल हुए. घायलों में से दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. नेपाल के सरकार के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी माधव राज रेगमी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनकी मौत हो गई और अन्य की हालत गंभीर है. ये धमाका नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला के गृह नगर बिराटनगर में हुआ है. बिराटनगर नेपाल की राजधानी से काठमाँडू से लगभग चार सौ किलोमीटर दूर है. ज़िम्मेदार ख़ुद को ‘नेपाल सुरक्षा सेना’ कहने वाले एक कट्टरपंथी हिंदू गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. ये गुट नेपाल में एक साल से भी ज़्यादा समय से सक्रिय है और देश को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग कर रहा है. धमाके के बाद से ही पूरे इलाक़े में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है. नेपाल की अधिकतर मुस्लिम आबादी इसी इलाक़े के आसपास रहती है. नेपाल में वैसे तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं लेकिन पिछले कई महीनों में धार्मिक तनाव बढ़ा है. ग़ौरतलब है कि वर्ष 2006 में जब राजशाही ख़त्म हुई थी तब तक नेपाल एक हिंदू राष्ट्र था और उसके बाद आई नई सरकार ने देश को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस ग्यारह वर्षीय देवी की रिटायरमेंट!03 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में विस्फोट, सात की मौत18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल में संविधानसभा का चुनाव टला05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस काठमांडू में धमाके, दो लोग मारे गए02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ज्ञानेंद्र के जन्मदिन पर काठमांडु में हिसा07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजशाही से जुडा विधेयक 01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'लोकतंत्र के रास्ते की रुकावटें दूर होंगी'02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||