|
'लोकतंत्र के रास्ते की रुकावटें दूर होंगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने कहा है कि लोकतंत्र के रास्ते में जो भी रुकावटें हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए संविधान सभा के गठन का इंतज़ार नहीं किया जाएगा. नेपाल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सात सदस्यीय कैबिनेट का गठन भी कर लिया. कैबिनेट का गठन करने के बाद जारी एक बयान में उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्रियों को नेपाली जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. कोइराला की नेपाली कांग्रेस पार्टी को सात में चार मंत्री पद मिले हैं. पिछले चुनाव में नेपाली कांग्रेस से अलग हुई पार्टी नेपाली कांग्रेस (लोकतांत्रिक) को एक पद और एक मंत्री पद नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (यू-एमएल) को मिला है. मंत्री पद नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (यू-एमएल) के नेता केपी शर्मा ओली को उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का पद मिला है. जबकि नेपाली कांग्रेस के रामशरण महात को वित्त मंत्री बनाया गया है. कृष्ण शिटोला को गृह मंत्री बनाया गया है. सभी मंत्रियों ने राजमहल के बदले संसद में शपथ ली. हालाँकि परंपरा ये रही है कि मंत्री राजमहल में शपथ लेते थे. इस बीच अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर दो दिनों की नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुँच गए हैं. नेपाल में कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद राजा ने संसद बहाल करने की घोषणा की. और अब रिचर्ड बाउचर पहले विदेशी राजनयिक हैं तो अंतरिम सरकार के गठन के बाद नेपाल पहुँचे हैं. बाउचर नेपाल के बारे में रिपोर्ट के लिए तथ्य इकट्ठा कर रहे हैं जिसे वे सीनेट में पेश करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें नेपाली संसद की ऐतिहासिक बैठक हुई27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आसान नहीं है नेपाल में लोकतंत्र की राह27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने किया संघर्षविराम26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री पद के लिए कोइराला चुने गए25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में घटनाचक्र: एक नज़र23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||