BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 अप्रैल, 2006 को 09:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाली संसद की ऐतिहासिक बैठक हुई
नेपाली राजनेता
शुक्रवार को हुई बैठक के साथ ही नेपाली संसद चार साल बाद बहाल हो गई है.

नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला बीमार हैं और इसके कारण वे शपथ नहीं ले सके.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहना है कि तीन सप्ताह लंबे आंदोलन के बाद संसद की बहाली को लेकर काठमांडू में उत्सव जैसा माहौल था.

उधर माओवादियों ने काठमांडू में एक रैली की जिसमें करीब दो हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया. रैली के लिए सैनिक या पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए गए थे.

संसद की बहाली

संसद की बैठक की शुरूआत उप सभापति चित्रलेखा यादव ने की.

संसद बहाली को लेकर काठमांडू मे उत्सव जैसा माहौल है

संसद की बैठक कुल आधे घंटे चली जिसमें आंदोलन के दौरान मारे गए 14 लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई.

निचले सदन की बैठक तो हो गई लेकिन संसद के उच्च सदन की बैठक अभी नहीं हो सकी है.

संसद की बहाली तीन हफ्तों तक चले आंदोलन के बाद हुई है.

इस आंदोलन का आहवान सात राजनीतिक दलों के गठबंधन ने किया था जिसका माओवादी विद्रोहियों ने खुलकर समर्थन किया.

राजा ज्ञानेंद्र ने चार साल पहले संसद को भंग कर सत्ता अपने हाथों में ले ली थी और तभी से बहुदलीय लोकतंत्र की स्थापना की मांग हो रही थी.

इस महीने की शुरुआत में इस माँग ने आंदोलन का रुप ले लिया था.

गुरुवार को राजधानी काठमांडू में जिस विशाल रैली में राजा ज्ञानेंद्र ने संसद को बहाल करने की घोषणा की उसमें कोइराला ख़ुद मौजूद नहीं थे क्योंकि वे गंभीर रुप से बीमार हैं.

वे अपनी बेटी के घर पर सांस की बीमारी का इलाज करवा रहे हैं और बिस्तर पर ही हैं.

भारत ने स्वागत किया

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गिरिजा प्रसाद कोईराला से फ़ोन पर बात की है और उन्हें भारत की ओर से संसद की बहाली पर बधाई दी है.

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारु ने बीबीसी को बताया कि मनमोहन सिंह ने कोईराला को प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएँ देते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामनाएँ भी की हैं.

प्रधानमंत्री सिंह ने कहा है कि नेपाल को वापस रास्ते में लाने के लिए भारत नेपाल की हरसंभव मदद करेगा.

उल्लेखनीय है कि नेपाल में लोकतंत्र बहाली के लिए चल रहे आंदोलन को लेकर चिंता जताई थी और नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के पास कर्णसिंह के रुप में अपना दूत भी भेजा था.

सैनिकों का अपहरण

इस बीच नेपाली सेना ने कहा था कि माओवादी विद्रोहियों ने सेना के 22 जवानों का अपहरण कर लिया है.

सेना के अनुसार दक्षिणपूर्वी ज़िले धानकुटा में अपहरण की घटना हुई थी और उस समय सैनिकों के पास हथियार नहीं था क्योंकि वे छुट्टी पर घर जा रहे थे.

बाद में माओवादियों ने अपहरण का खंडन करते हुए कहा है कि सैनिकों को किसी भ्रम की वजह से रोक लिया गया था और अब उन्हें रिहा कर दिया गया है.

नेपालचुनौतियों भरा भविष्य
नेपाल की नई लोकतांत्रिक व्यवस्था के सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं.
प्रदर्शनकारीसमयचक्र: नेपाल
एक नज़र नेपाल में 18वीं सदी से लेकर अब तक के घटनाक्रम पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों ने किया संघर्षविराम
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में घटनाचक्र: एक नज़र
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
विपक्ष ने नेपाल नरेश की अपील ठुकराई
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
राजा ने फिर की चुनाव की चर्चा
13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>