|
काठमांडू में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजा ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ जुटे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. विपक्ष की प्रस्तावित रैली को देखते हुए सरकार ने पहले से ही काठमांडू में 18 घंटे का कर्फ़्यू लगा दिया था. लेकिन लोगों ने सड़क पर लगाए गए अवरोधों की परवाह नहीं की और इसे तोड़ दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उन्हें एक युवक का शव देखा जिसे सड़क पर खींच कर ले जाया जा रहा था और ऐसा लगता था कि युवके सिर में गोली मारी गई है. भारी भीड़ इस बीच काठमांडू में कर्फ़्यू का उल्लंघन करते हुए लाखों लोग शहर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. पड़ोसी भक्तपुर शहर से ख़बर ये है कि सैकड़ों लोगों ने वहाँ भी कर्फ़्यू का उल्लंघन किया और सड़कों पर निकल आए.
नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ पिछले दो सप्ताहों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच नेपाल गए भारत के विशेष दूत कर्ण सिंह ने राजा ज्ञानेंद्र से मुलाक़ात की है लेकिन अभी तक इसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है. नेपाल में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त के प्रवक्ता ने सरकार के स्तर पर अत्यधिक बल प्रयोग को लेकर चिंता व्यक्त की है. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्ण सिंह नेपाल मिशन पर19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में कर्फ़्यू, सरकार की कड़ी चेतावनी19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में कर्फ़्यू, व्यापक प्रदर्शन की तैयारी19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में 25 अधिकारी गिरफ़्तार18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने नेपाल को लेकर प्रयास तेज़ किए18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में खाद्य पदार्थों की कमी17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में वकीलों पर गोली 13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस राजशाही के ख़िलाफ़ भारत में भी प्रदर्शन09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||