BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 अप्रैल, 2006 को 22:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में कर्फ़्यू, व्यापक प्रदर्शन की तैयारी
नेपाल में विरोध प्रदर्शन
नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ विरोध बढ़ता नज़र आ रहा है
नेपाल में गुरुवार को राजा विरोधी व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए राजधानी काठमांडू में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

साथ ही सरकार की ओर चेतावनी दी गई है कि कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालों को देखते ही गोली भी मारी जा सकती है.

राजा ज्ञानेंद्र का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों के नेताओं ने गुरूवार को एक बड़ी रैली आयोजित करने की योजना बनाई है.

काठमांडू में मौजूद बीबीसी संवाददाता सुनील रामन का कहना है कि कर्फ़्यू बहुत सख्त है. यहाँ तक कि पत्रकारों को भी कर्फ़्यू पास जारी नहीं किए गए हैं.

ग़ौरतलब है कि पिछले दो हफ़्ते से लगातार राजा विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं और इनका सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा है.

अब तक इन विरोध प्रदर्शनों में सुरक्षाबलों की गोलियाँ का आठ लोग निशाना बन चुके हैं.

कर्ण सिंह का मिशन

दूसरी ओर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष दूत डॉक्टर कर्ण सिंह सुलह मिशन पर काठमांडू में हैं.

कर्ण सिंह
भारतीय प्रधानमंत्री ने कर्ण सिंह को विशेष दूत के रूप में नेपाल भेजा है

नेपाल की समस्या के सुलझाने में कर्ण सिंह के दौरे को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

उनकी गुरुवार को राजा ज्ञानेंद्र से मुलाक़ात होनी है. इसके पहले बुधवार को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला और शेर बहादुर देउबा से मुलाक़ात की.

कर्ण सिंह ने कहा है कि भारत नेपाल की लगातार ख़राब हो रही स्थिति से काफ़ी चिंतित हैं.

लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत नेपाल के अंदरूनी मामलों में दख़ल नहीं देना चाहता लेकिन मदद अवश्य करना चाहता है.

इससे पहले दो विपक्षी नेताओं नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-(यूएमएल) के महासचिव माधव कुमार नेपाल और नेपाली कांग्रेस के महासचिव राम चंद्र पौडेल को रिहा कर दिया गया.

नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने फ़रवरी, 2005 को लोकतांत्रिक सरकार को बर्ख़ास्त करते हुए देश का शासन सीधे अपने नियंत्रण में ले लिया था.

उसके बाद से वहाँ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कर्ण सिंह नेपाल मिशन पर
19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में 25 अधिकारी गिरफ़्तार
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत ने नेपाल को लेकर प्रयास तेज़ किए
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में गोलीबारी में एक और की मौत
17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में खाद्य पदार्थों की कमी
17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सरकार ने 'संघर्षविराम' को ख़ारिज किया
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>