BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अप्रैल, 2006 को 03:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काठमांडू में कर्फ़्यू, मोबाइल फ़ोन बंद
नेपाल में प्रदर्शन
नेपाल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है
नेपाल में विपक्षी दलों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने राजधानी काठमांडू और आसपास के शहरों में कर्फ़्यू लगा दिया है और मोबाइल फ़ोन काट दिए गए हैं.

अधिकारियों ने कहा है कि कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं.

कर्फ़्यू लगाने का आदेश तब दिए गए हैं जब विपक्षी दल एक बड़ी रैली की तैयारी कर रहे थे.

इसके बाद नेपाल के वरिष्ठ विपक्षी नेता खड्गप्रसाद ओली ने कहा है कि रैली अब रविवार को होगी.

इससे पहले हड़ताल के दूसरे दिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थीं और क़रीब 150 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

विपक्षी दल नेपाल में लोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त कर सत्ता अपने हाथ में ले लेने के राजा ज्ञानेंद्र के फ़ैसले के विरोध में ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने सरकार से कार्रवाई बंद करने की अपील की है और विरोधियों से बातचीत करने का अनुरोध किया है.

सुरक्षाबलों की क्षमता

अधिकारियों ने कहा है कि नेपाल में कर्फ़्यू दिन में दस बजे से ग्यारह घंटों के लिए लगाया गया है.

हालांकि अधिकारियों का दावा है कि नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में माओवादी और विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं.

नेपाल से वरिष्ठ पत्रकार युवराज घिमिरे ने बीबीसी को बताया कि इस बीच सुरक्षा बलों की क्षमता कम होती दिख रही है क्योंकि उन्हें एक ओर प्रदर्शनकारियों से निपटना पड़ रहा है और दूसरी ओर माओवादी विद्रोहियों के साथ.

आम हड़ताल का आह्वान नेपाल में सात विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में हिंसा, दस की मौत
06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सरकार ने 'संघर्षविराम' को ख़ारिज किया
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
'माओवादियों का सशस्त्र अभियान बंद'
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
गो हत्या के लिए 12 साल की सज़ा
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
माधव के घर पर छापे की आलोचना
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में ताज़ा संघर्ष; कई मारे गए
21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>