BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 अप्रैल, 2006 को 13:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'माओवादियों का सशस्त्र अभियान बंद'
माओवादी
माओवादी हिंसा में नेपाल में पिछले दस सालों में 13 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं
नेपाल में माओवादियों ने राजधानी काठमांडू में अपना सशस्त्र अभियान अनिश्चितकाल के लिए रोकने की घोषणा की है.

माओवादी नेता प्रचंड ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि काठमांडू और आस पास के ज़िलों में सशस्त्र अभियान अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है.

संघर्षविराम का मकसद नेपाल नरेश के ख़िलाफ़ प्रस्तावित रैली के लिए अनुकूल माहौल बनाना बताया गया है.

माओवादी नेता प्रचंड ने कहा, "सरकार विरोध प्रदर्शनों में इस आधार पर बाधा डालने की कोशिश करेगी कि इस दौरान विद्रोही इलाक़े में घुस सकते हैं."

माओवादियों ने आंशिक संघर्षविराम की घोषणा नेपाल नरेश के ख़िलाफ़ प्रस्तावित रैली और आम हड़ताल से पहले की है.

प्रस्तावित रैली

नेपाल में सात राजनीतिक दलों के गठबंधन ने नेपाल नरेश के ख़िलाफ़ गुरुवार से चार दिन के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसके अलावा शनिवार को काठमांडू में रैली भी की जाएगी.

नेपाल नरेश पर दबाव डालने के लिए राजनीतिक दलों के गठबंधन और माओवादियों के बीच मोटे तौर पर एक साझेदारी है.

लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने कहा है कि माआवादियों से ठोस गठबंधन नहीं होगा जब तक वे हिंसा नहीं त्याग देते.

उधर नेपाल सरकार ने कहा है कि वे इस रैली को सफल नहीं होने देंगे. सरकार का कहना है कि प्रदर्शनों के दौरान विद्रोहियों की हिंसा भड़काने की योजना है.

हाल के दिनों में नेपाल में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए गए हैं. कई मंत्रियों ने संकेत दिए हैं कि विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए कर्फ़्यू लगाया जा सकता है.

पिछले साल फ़रवरी में नेपाल नरेश ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी.

माओवादियों ने पिछले वर्ष चार महीनों के संघर्षविराम की घोषणा की थी लेकिन सरकार का कहना था कि माओवादियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

पिछले दस सालों में नेपाल में माओवादी हिंसा में करीब 13 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
गो हत्या के लिए 12 साल की सज़ा
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
माधव के घर पर छापे की आलोचना
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में ताज़ा संघर्ष; कई मारे गए
21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
देऊबा छह महीने बाद जेल से रिहा हुए
14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
वीडियोः कैमरे के सामने आए प्रचंड
13 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>