BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 फ़रवरी, 2006 को 07:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देऊबा छह महीने बाद जेल से रिहा हुए
शेर बहादुर देऊबा
स्थानीय चुनावों में कम मतदान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नेपाल नरेश के धक्का लगा है
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा को जेल से रिहा कर दिया गया है. नेपाल नरेश के गठित एक आयोग ने उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया था और पिछले छह महीने से वे जेल में थे.

नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता अपने हाथ में लेने से पहले शेर बहादुर देऊबा देश के प्रधानमंत्री थे. देऊबा शुरु से ही इन आरोपों का खंडन करते आए हैं और वे नेपाल नरेश के गठित भष्ट्रचार आयोग को अवैध मानते थे.

सोमवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार संबंधित मामलों की जाँच के लिए गठित आयोग को असंवैधानिक ठहराते हुए उसे भंग करने का आदेश दिया था.

इसी के साथ इस आयोग के सभी फ़ैसले और देऊबा को सुनाई गई दो साल की जेल की सज़ा अवैध हो गई.

नेपाल में स्थानीय चुनाव

देऊबा की नेपाली कांग्रेस डेमोक्रैटिक पार्टी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसियों से कहा कि अंतत: अदालत से उन्हें न्याय मिला है और ये लोकतंत्र की जीत और राजशाही की हार है.

देऊबा की पत्नी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद वे पुलिस की उस जेल में गईं जहाँ देऊबा कैद थे और फिर कुछ ही घंटे में उन्हें रिहा कर दिया गया.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि हाल में स्थानीय निकाय के चुनावों में केवल बीस प्रतिशत मतदान के बाद सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से नेपाल में राजशाही को भारी धक्का लगा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज्ञानेंद्र का "दुस्साहसिक" कदम
01 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र का जीवन
01 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश ने सरकार बर्ख़ास्त की
01 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>