BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 अप्रैल, 2006 को 06:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विपक्ष ने नेपाल नरेश की अपील ठुकराई
नेपाल
नेपाल में राजा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी हैं
नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दलों ने राजा ज्ञानेंद्र की बातचीत करने की पेशकश को ठुकरा दिया है.

गुरुवार को नेपाली टीवी पर दिए संदेश में राजा ज्ञानेंद्र ने राजनीतिक दलों से अपील की थी कि वे बातचीत के लिए आगे आएँ ताकि देश में 'पूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव' हो सकें.

लेकिन नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेता कृष्णा सितुअल ने कहा कि राजा अपने प्रत्यक्ष शासन को और बढ़ाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि राजा ने प्रदर्शनकारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपने प्रदर्शन को और तेज़ करेंगे जब तक कि उन्हें राजा से छुटकारा न मिल जाए.

उम्मीद

इस बीच गृह मंत्री कमाल थापा ने बीबीसी से बातचीत में ये उम्मीद जताई कि एक साल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा और प्रामाणिक चुनाव हो पाएँगे.

थापा ने कहा कि सरकार नेपाल की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्त की जा रही चिंताओं का समझती है. उन्होंने कहा कि इसका एक ही रास्ता है और वो है- चुनाव कराना.

नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने 14 महीने पहले लोकतांत्रिक सरकार को बर्ख़ास्त करके सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. तभी से नेपाल में प्रदर्शनों का दौर जारी है.

गुरुवार को नेपाली नव वर्ष के मौक़े पर नेपाल नरेश ने राजनीतिक दलों को बातचीत का न्यौता दिया और अपना पक्ष दोहराया कि वे जल्द ही देश में आम चुनाव कराना चाहते हैं.

काठमांडू से बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैविलैंड का कहना है कि नेपाल नरेश पहले भी चुनावों को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं.

एक विपक्षी नेता ने बीबीसी को बताया कि देश में उस समय तक आम चुनाव का कोई मतलब नहीं जब तक कि माओवादियों को अहिंसक राजनीति में न लाया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
राजा ने फिर की चुनाव की चर्चा
13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में वकीलों पर गोली
13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
अमरीका ने नेपाल नरेश की आलोचना की
11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में नरेश विरोधी अभियान जारी
09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में हिंसा, दस की मौत
06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
'माओवादियों का सशस्त्र अभियान बंद'
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>