|
अमरीका ने नेपाल नरेश की आलोचना की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र की कड़ी आलोचना करते हुए देश में लोकतंत्र बहाल करने की मांग की है. अमरीका का कहना है कि पिछले 15 महीनों में राजा का प्रत्यक्ष शासन हर क्षेत्र में नाकाम रहा है. इस बीच नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए राजधानी काठमांडू में लगातार चौथे दिन भी कर्फ़्यू लगा दिया गया है. नेपाल के सरकारी टेलीविज़न ने जानकारी दी है कि काठमांडू के साथ-साथ पड़ोसी शहर ललितपुर में भी दोपहर 12 बजे से शाम पाँच बजे तक कर्फ़्यू लगाया गया है. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सॉन मैक्कॉरमैक ने कहा कि राजा को ये समझ लेना चाहिए कि माओवादी विद्रोहियों से निपटने के लिए सबसे अच्छा तरीक़ा ये है कि देश में लोकतंत्र बहाल किया जाए और मुख्यधारा की विपक्षी पार्टियों से बातचीत की जाए. पिछले गुरुवार से सात पार्टियों के विपक्षी गठबंधन ने आम हड़ताल का आह्वान किया है. राजा के विरोध में नेपाल में हर दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हो रही है. बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि नेपाल नरेश लोकतांत्रिक सरकार बहाल करें. इस सप्ताह भी देश में आम हड़ताल का असर रहा है. काठमांडू से चार्ल्स हैविलैंड का कहना है कि नेपाल नरेश के कैबिनेट में विपक्ष के प्रदर्शनों से निपटने को लेकर मतभेद पैदा हो गए हैं. कैबिनेट सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि कैबिनेट के 40 फ़ीसदी सदस्य विपक्ष से समझौता करना चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें काठमांडू में कर्फ़्यू, मोबाइल फ़ोन बंद08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के दौरान झड़पें07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में हिंसा, दस की मौत06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार ने 'संघर्षविराम' को ख़ारिज किया04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों का सशस्त्र अभियान बंद'03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस माधव के घर पर छापे की आलोचना23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||