|
नेपाल में विस्फोट, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल पुलिस ने बताया है कि दक्षिणी नेपाल में शुक्रवार को एक बस पर हुए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. राजधानी काठमांडू से क़रीब 150 किलोमीटर दूर एक बस पर हुए इस हमले में क़रीब 22 लोगों के घायल होने की ख़बर है. इस हमले की ज़िम्मेदारी नेपाल के एक संगठन तराई आर्मी ने ली है. हालांकि तराई आर्मी कोई ज़्यादा चर्चित संगठन नहीं रहा है. उधर नेपाल पुलिस ने कहा है कि इस हमले के कारणों की जाँच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने दक्षिणी नेपाल के बारा ज़िले में शुक्रवार को एक यात्री बस को अपना निशाना बनाते हुए बम से हमला किया. हिंसा में तेज़ी ग़ौरतलब है कि नेपाल के दक्षिणी हिस्से में कुछ समय से हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है. इस क्षेत्र में कई सशस्त्र समूह स्वायत्तता की माँग को लेकर हिंसक हमले करते रहे हैं. पिछले वर्ष से इस इलाके में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं और इस दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि बीरगंज इलाके में इस हमला करनेवाले संगठन के प्रवक्ता ने कहा है कि उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस हमले को अंजाम दिया है. प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले में नाइट्रोजन बम का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इस संगठन ने पिछले महीनों काठमांडू में हुए बम धमाके की भी ज़िम्मेदारी ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें ख़तरे में है नेपाल में लोकतंत्र 09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस दक्षिण नेपाल में हिंसा, 20 मरे20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस काठमांडू में धमाके, दो लोग मारे गए02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मधेशी वार्ता में शामिल हों: नेपाल सरकार15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||