BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 सितंबर, 2007 को 17:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण नेपाल में हिंसा, 20 मरे
नेपाल पुलिस
हिंसा वाले इलाक़े में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है
दक्षिण नेपाल में एक स्थानीय राजनीतिज्ञ की हत्या के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.

हिंसा के चलते वहाँ दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई वाहनों को क्षति पहुँचाई गई है.

इसके चलते वहाँ कर्फ़्यू लागू करना पड़ा है.

अधिकारियों का कहना है कि रविवार को कपिलवस्तु ज़िले के नेता मोइद ख़ान की हत्या के बाद से प्रतिद्वंद्वी गुटों में झगड़े शुरु हो गए थे.

पुलिस ने पहले सिर्फ़ तीन लोगों के मारे जाने की बात कही थी लेकिन बुधवार और गुरुवार को जब पुलिस ने दूसस्थ ग्रामीण इलाक़ों का दौरा किया तो कई और लाशें मिलीं.

ज़िले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र दहल ने कहा है कि अभी मामले की जाँच कर रही है और यह कहना मुश्किल है कि हिंसा के लिए कौन से गुट ज़िम्मेदार हैं.

इस बीच प्रशासन ने इस घटना की जाँच के लिए न्यायिक समिति का गठन किया है.

हिंसा

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार मोइद ख़ान ने दो साल पहले माओवादी विद्रोहियों की हिंसा का विरोध करने के लिए एक समूह का गठन किया था.

तब नेपाल पर राजा ज्ञानेंद्र का शासन था.

संसद की बहाली के बाद माओवादियों ने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में आने का निर्णय लिया था.

समाचार एजेंसी के अनुसार मोइद ख़ान के समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि उनकी हत्या माओवादियों ने ही की है. जबकि माओवादी नेता इससे इनकार कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिंसा वाले इलाक़ों में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल:माओवादियों को मनाने की कोशिश
19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में माओवादी सरकार से अलग हुए
18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मधेशी नेता की हत्या के बाद कर्फ़्यू
16 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाली शाही परिवार के भत्ते बंद
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लोकतंत्र स्थापना की पहली वर्षगांठ
24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>