BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 जून, 2007 को 10:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में 'राजशाही पर ख़तरा' बढ़ा
राजा ज्ञानेंद्र
राजा ज्ञानेंद्र के कई अधिकार पहले ही ख़त्म किए जा चुके हैं
नेपाल में संसद ने एक संवैधानिक संशोधन पारित कर दिया है जिसके तहत अगर राजा नवंबर में होने वाले संविधान सभा के चुनाव में हस्तक्षेप करते हैं तो राजशाही ख़त्म की जा सकती है.

बुधवार देर रात को संसद ने यह संशोधन पारित किया. लेकिन राजशाही ख़त्म करने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी. पिछले साल संसदीय लोकतंत्र बहाल करने के बाद राजा को लगातार किनारे करने की कोशिशें चल रही हैं.

माओवादियों की तो मांग है कि राजशाही को ख़त्म किया जाए. पिछले साल माओवादियों ने विपक्षी पार्टियों के साथ समझौता किया था और 10 साल से चल रहे अपने आंदोलन को वापस ले लिया था. अब तो माओवादी अंतरिम सरकार में भी शामिल हैं.

संसद की बैठक के बाद स्पीकर सुभाष नेमवांग ने बताया, "अगर ये पता चला कि राजा नंवबर में प्रस्तावित संविधान सभा के चुनावों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं तो अब संसद को उन्हें हटाने का अधिकार होगा."

राजशाही का भविष्य?

उन्होंने कहा कि फ़िलहाल राजा को हटाने की कोई योजना नहीं है. वैसे राजशाही के भविष्य का फ़ैसला नए संविधान सभा की बैठक में होगा, जिसका चुनाव नवंबर में होना है.

जानकारों का कहना है कि संसद ने राजशाही ख़त्म करने का अधिकार इसलिए हासिल किया है क्योंकि माना जा रहा है कि राजा चुनाव में हस्तक्षेप कर सकते हैं.

अप्रैल 2006 में लोकतंत्र के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद राजा ज्ञानेंद्र ने अपने कई अहम अधिकार छोड़ दिए थे. लेकिन उसके बाद से भी उनके कई अधिकार ख़त्म हो चुके हैं.

अब राजा सेना के प्रमुख भी नहीं हैं. उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर कम ही देखा जाता है. और तो और शाही महल से भी उनका निकलना कम ही होता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लोकतंत्र स्थापना की पहली वर्षगांठ
24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग मतदान के लिए तैयार नहीं
13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन टला
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>