BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 अप्रैल, 2007 को 18:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में सेना के हथियारों की जाँच शुरू
निगरानी
संयुक्त राष्ट्र सेना के हथियारों का भी मुआयना कर रहा है
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उन्होंने नेपाल की सेना की ओर से जमा किए गए हथियारों के मुआयने का काम शुरु कर दिया है.

पिछले वर्ष माओवादियों और सरकार के बीच हुए शांति समझौते के तहत माओवादियों ने सशस्त्र संघर्ष रोकने और हथियार सौंपने की बात स्वीकारी थी.

साथ ही यह भी तय हुआ था कि जितनी संख्या में माओवादी हथियार जमा करेंगे उतने ही हथियार सेना की ओर से भी जमा किए जाएंगे.

संयुक्त राष्ट्र की ओर से हथियार संग्रह की जाँच इसी शांति समझौते की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.

उधर माओवादियों ने एक बार फिर अपनी माँग को दोहराते हुए कहा है कि उन्हें एक मुख्यधारा के राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए.

माओवादी नेता बाबूराम भट्टाराई ने पत्रकारों को बताया कि वे अपनी राजनीतिक पार्टी को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नाम से सामने लाना चाहते हैं और इसके लिए लाल कपड़े पर हशिया-हथौड़ा-तारे के निशान वाला चिन्ह दिए जाने के लिए आवेदन किया जा चुका है.

अभियान

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि उनकी ओर से हथियारों के पंजीकरण का काम मंगलवार को दोपहर बाद से शुरू हो गया है.

 माओवादियों ने निगरानी के अंतर्गत जितनी संख्या में हथियार जमा किए थे, हम भी उतने ही हथियार जमा कर रहे हैं
नेपाली सेना प्रवक्ता रामिंद्र क्षेत्री

एक अनुमान के मुताबिक इस काम को तीन से चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि सेना के हथियारों को काठमांडू के बाहरी इलाके में सेना के एक शिविर में रखा गया है.

सेना प्रवक्ता रामिंद्र क्षेत्री ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "माओवादियों ने निगरानी के अंतर्गत जितनी संख्या में हथियार जमा किए थे, हम भी उतने ही हथियार जमा कर रहे हैं."

उन्होंने बताया कि सेना के हथियारों को रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 14 कंटेनर दिए हैं. इन कंटेनरों में हथियारों को रखने के बाद उन्हें बैरकों में सुरक्षित रखा जाएगा और इनकी चाबी सेना के पास रहेगी.

ग़ौरतलब है कि नेपाल सरकार और माओवादियों की ओर से संयुक्त राष्ट्र से कहा गया था कि वो दोनों ओर से जमा किए गए हथियारों की निगरानी में मदद करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में राजशाही को लेकर झड़पें
18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रचंड दावे के सबूत पेश नहीं कर पाए
10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
माओवादी गतिविधियों पर चिंता
22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'भारत और चीन से बराबर दूरी रखेंगे'
10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>