BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 मई, 2007 को 13:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में तेल संकट, भारत से आपूर्ति बंद
इंडियन ऑयल
इंडियन ऑयल नेपाल की तेल ज़रूरतों को पूरा करता है
भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने बकाया धन राशि न मिलने के कारण नेपाल को तेल की आपूर्ति रोक दी है.

आपूर्ति रोके जाने की वजह से पूरे नेपाल में ईंधन की भारी कमी हो गई है.

नेपाल की राजकीय तेल कंपनी नेपाल ऑयल कार्पोरेशन के प्रवक्ता इच्छा विक्रम थापा ने समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कंपनी इंडियन ऑयल को लगभग 410 करोड़ रुपए अदा नहीं कर पाई.

उन्होंने बताया कि तेल आपूर्ति में हुई इस कमी की वजह से नेपाल के पेट्रोल पंपों को 60 फ़ीसदी कम तेल दिया जा रहा है. पेट्रोल पंपों के सामने गाड़ियों की कतार लगी हुई है. लेकिन कुछ ही समय में इन पंपों में मौज़ूद तेल भी ख़त्म हो जाएगा.

नेपाल को तेल की सप्लाई केवल भारत से ही होती है.

 नेपाल ऑयल कार्पोरेशन इंडियन ऑयल को लगभग 410 करोड़ रुपए अदा नहीं कर पाई
नेपाल ऑयल कार्पोरेशन के प्रवक्ता

नेपाल ऑयल कर्पोरेशन तेल उत्पाद आयात करने और उसका वितरण करने वाली देश की अकेली कंपनी है.

नेपाल की ये सरकारी तेल कंपनी तेल की कमी होने की वजह से इस समय सिर्फ़ कुछ ही पेट्रोल पंपों को तेल की आपूर्ति कर रही है.

नेपाल ऑयल कंपनी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कंपनी इस समय गहरे वित्तीय संकट में है इसलिए बकाया धन राशि नहीं दे पा रही है.

नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस समय सिर्फ़ छह पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीज़ल मिल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत तेल भंडार बनाएगा
07 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>