|
नेपाल में तेल संकट, भारत से आपूर्ति बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने बकाया धन राशि न मिलने के कारण नेपाल को तेल की आपूर्ति रोक दी है. आपूर्ति रोके जाने की वजह से पूरे नेपाल में ईंधन की भारी कमी हो गई है. नेपाल की राजकीय तेल कंपनी नेपाल ऑयल कार्पोरेशन के प्रवक्ता इच्छा विक्रम थापा ने समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कंपनी इंडियन ऑयल को लगभग 410 करोड़ रुपए अदा नहीं कर पाई. उन्होंने बताया कि तेल आपूर्ति में हुई इस कमी की वजह से नेपाल के पेट्रोल पंपों को 60 फ़ीसदी कम तेल दिया जा रहा है. पेट्रोल पंपों के सामने गाड़ियों की कतार लगी हुई है. लेकिन कुछ ही समय में इन पंपों में मौज़ूद तेल भी ख़त्म हो जाएगा. नेपाल को तेल की सप्लाई केवल भारत से ही होती है. नेपाल ऑयल कर्पोरेशन तेल उत्पाद आयात करने और उसका वितरण करने वाली देश की अकेली कंपनी है. नेपाल की ये सरकारी तेल कंपनी तेल की कमी होने की वजह से इस समय सिर्फ़ कुछ ही पेट्रोल पंपों को तेल की आपूर्ति कर रही है. नेपाल ऑयल कंपनी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कंपनी इस समय गहरे वित्तीय संकट में है इसलिए बकाया धन राशि नहीं दे पा रही है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस समय सिर्फ़ छह पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीज़ल मिल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत इराक़ से तेल ख़रीदेगा | भारत और पड़ोस भारत तेल भंडार बनाएगा07 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस माओवादियों को मिली सत्ता में भागीदारी01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'गैस पाइपलाइन पर तीनों देश सहमत'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस ऊर्जा क्षेत्र में साझेदारी के लिए सहमति27 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार पर बढ़ोत्तरी वापस लेने का दबाव06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||