|
चुनाव आयोग मतदान के लिए तैयार नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के चुनाव आयोग ने कहा है कि जून में मतदान के लिए तैयारी अभी तक नहीं हो पाई है. माओवादियों और सरकार के बीच हुए शांति समझौते के मुताबिक़ इस साल जून में मतदान कराया जाना है. अब चुनाव आयोग का कहना है कि उसे चुनाव के लिए नए क़ानून की रूपरेखा तैयार करने के लिए अभी कुछ और समय चाहिए. पिछले साल सरकार और माओवादियों में 20 जून को मतदान के लिए सहमति हुई थी. इस दिन विशेष संविधान सभा के लिए चुनाव होने थे जिसका काम नया संविधान लिखना था. लेकिन आयोग का कहना है कि अभी देश चुनाव के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था आयोग ने देश के दक्षिणी हिस्से में चल रहे संघर्ष का हवाला दिया है और कहा कि इसके कारण मतदान की योजना को धक्का लगा है. चुनाव आयुक्त भोजराज पोखरेल ने कहा, "तकनीकी रूप से जून तक संविधान सभा के लिए चुनाव कराना काफ़ी मुश्किल है." उन्होंने कहा कि सरकार ने मतदान के लिए जो तारीख़ तय की है वो सिर्फ़ तीन महीने दूर है और उन्होंने सरकार को बता दिया है कि चुनाव की तैयारी के लिए आयोग को कम से कम 110 दिन चाहिए. एक अन्य बयान में उन्होंने देश की सुरक्षा स्थिति का भी हवाला दिया और कहा कि अभी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. पोखरेल ने कहा, "हम इस तथ्य की अनदेखी नहीं कर सकते कि इन मुद्दों पर ध्यान दिए बिना चुनाव हुए, तो मुश्किल आ सकती है." इस समय नेपाल में 205 संसदीय क्षेत्र हैं. चुनाव आयुक्त का बयान ऐसे समय आया है जब सरकार और सत्ताधारी गठबंधन के प्रतिनिधियों के बीच इस बारे में बातचीत होनी है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में सेना के हथियारों की जाँच शुरू10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों को मिली सत्ता में भागीदारी01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस हालात नहीं बदले तो फिर विद्रोह : महारा01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन टला31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादी शामिल होंगे सरकार में31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'माओवादी समर्थकों' की हत्या का विरोध23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में झड़पों के बाद कर्फ़्यू जारी22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजशाही को लेकर झड़पें18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||