BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जनवरी, 2008 को 09:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत और फ़्रांस के बीच कई समझौते
निकोलस सार्कोज़ी और प्रणब मुखर्जी
सार्कोज़ी ने भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी से भी मुलाक़ात की
भारत और फ़्रांस ने शुक्रवार को दिल्ली में व्यापार, रक्षा, परमाणु सहयोग और शिक्षा के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

ऐसा फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की भारत यात्रा के दौरान हुआ है. समझौतों की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की है.

रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में समझौतों के साथ ही दोनों देशों के बीच असैनिक मकसदों के लिए परमाणु सहयोग के मुद्दे पर भी समझौता हुआ है. लेकिन इसके लागू होने से पहले फ़्रांस अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से इजाज़त का इंतज़ार करेगा.

साथ ही फ्रांस ने भारत और अमरीका के बीच परमाणु क़रार को अपना समर्थन देने की बात कही और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन भी किया. फ्रांस चाहता है कि भारत को जी-8 में भी शामिल किया जाए.

दो दिनों की भारत यात्रा पर आए सार्कोज़ी ने कहा है कि फ्रांस भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों को मज़बूत करना चाहता है.

राष्ट्रपति सार्कोज़ी
दिल्ली पहुँचकर सार्कोज़ी महात्मा गांधी की समाधि पर भी गए

सार्कोज़ी शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुँचे थे. वो 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आए हैं. समारोह में हिस्सा लेने के साथ-साथ ही दोनों देशों के बीच ये अहम समझौते हुए हैं.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सार्कोज़ी के साथ बातचीत के बाद कहा कि दोनों देश आतंकवाद की समस्या से निपटने के मुद्दे पर सहमत हुए हैं और इस दिशा में सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर एक-दूसरे की मदद करेंगे.

परस्पर सहयोग

दोनों देशों के बीच समझौतों के बारे में बोलते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और नागरिक उपयोग के लिए परमाणु ऊर्जा सहयोग के मुद्दे पर सहमति बनी है.

सार्कोज़ी और मनमोहन सिंह
दोनों देश परमाणु सहयोग पर भी सहमत हुए हैं

मनमोहन सिंह ने बताया कि फ्रांस राजधानी पेरिस में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना को स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा अब भारत से ज़्यादा बड़ी तादाद में विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस जा सकेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश तकनीक आदान-प्रदान, आयात-निर्यात को बढ़ावा, संयुक्त शोधों और सामरिक सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं.

भारत के प्रधानमंत्री को सार्कोज़ी की ओर से फ्रांस में होने वाली अगली यूरोपीय संघ की बैठक में हिस्सा लेने का न्यौता भी मिला जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

सार्कोज़ी के साथ उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और फ़्रांस के औद्योगिक व व्यावसायिक समूहों के अधिकारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आया हुआ है.

सार्कोज़ी और ब्रूनीअकेले ताज देखेंगे?
अटकलें हैं कि सार्कोज़ी ताज महल क्या अपनी महिला मित्र ब्रूनी के बग़ैर देखेंगे?
कार्ला ब्रूनीसार्कोज़ी के संग नहीं
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की गर्लफ्रेंड कार्ला ब्रूनी उनके साथ भारत नहीं आ रही हैं.
मिस्र में निकोलस सारकोज़ी और कार्ला ब्रूनीगर्लफ़्रेंड से दुविधा...
सार्कोज़ी के साथ ब्रूनी के भी भारत पहुँचने की ख़बरों से चिंतित हैं अधिकारी...
निकोला सार्कोज़ीनिकोला सार्कोज़ी
फ्रांस के नए राष्ट्रपति सार्कोज़ी को यथार्थवादी नेता कहा जाता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सिख छात्रों को निकालना सही: अदालत
19 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>