|
फ़्रांस-भारत परमाणु क्षेत्र में सहयोग करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के राष्ट्रपति ज़ॉक शिराक भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. भारत के प्रधानमंत्री फ्रांस की यात्रा पर हैं और इसी दौरान दोनों नेताओं की मुलाक़ात के दौरान यह घोषणा की गई. बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि दोनो देश नागरिक क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा के संबंध में एक सहमति पत्र भी हस्ताक्षर करेंगे. दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में भी समझौता हुआ है जिसके तहत भारत फ्रांस से छह पनडुब्बियां खरीदेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति जॉक शिराक ने कहा कि दो अरब डॉलर से अधिक का यह सौदा दोनों देशों के बीच विश्वास, दोस्ती और सहयोग को दर्शाता है. भारतीय प्रधानमंत्री ने संयुक्त बयान जारी करने के बाद कहा कि वह फ्रांस के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फ्रांस के रास्ते न्यूयॉर्क जा रहे हैं जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||