BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 दिसंबर, 2007 को 11:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़मीन पर अमिताभ का दावा ख़ारिज

अभिनेता अमिताभ बच्चन
हाईकोर्ट ने अमिताभ पर कोई मुक़दमा न चलाने का निर्देश देकर उन्हें राहत भी दी है
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बाराबंकी ज़िले की एक खेती योग्य ज़मीन पर अभिनेता अमिताभ बच्चन के दावे को ख़ारिज कर दिया है.

खंडपीठ ने इस बारे में मंगलवार को फ़ैसला सुनाते हुए बाराबंकी ज़िले के दौलतपुर गांव की एक विवादित खेतिहर ज़मीन पर अमिताभ बच्चन के दावे को ग़लत क़रार दिया है, हालांकि हाईकोर्ट ने अमिताभ को इस मामले में कुछ राहत भी दी है.

हाईकोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि इस ज़मीन पर दावे के मामले में अमिताभ बच्चन पर अब धोखाधड़ी, आपराधिक या दीवानी का आगे कोई मुक़दमा नहीं चलाया जाए.

जस्टिस एएन वर्मा की लखनऊ खंडपीठ ने अमिताभ बच्चन को इस बारे में दायर याचिका वापस लेने की अनुमति भी दे दी है.

फ़ैसले में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ज़मीन के संदर्भ में फ़ैजाबाद आयुक्त और बाराबंकी के ज़िलाधिकारी का वह आदेश बहाल रहेगा जिसमें अमिताभ बच्चन के नाम पर ज़मीन दर्ज किए जाने को ग़लत बताया गया था.

पर साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि अमिताभ बच्चन ने फ़ैसला आने से पहले ही ज़मीन से अपना दावा छोड़ दिया था इसलिए उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई न की जाए.

मामला

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत पुणे में बच्चन परिवार की ओर से आठ हेक्टेअर ज़मीन का एक प्लाट ख़रीदने की कोशिश के साथ हुई थी.

पुणे के पास स्थित इस मवाल क्षेत्र में ज़मीन ख़रीदने के लिए ख़रीददार का किसान होना ज़रूरी है. बच्चन परिवार यहाँ पर एक फ़ार्म हाउस बनाना चाहता था.

ख़ुद को किसान बताने के लिए उन्होंने जो काग़ज़ात जमा किए उनमें बताया गया था कि अमिताभ बच्चन बाराबंकी में एक भूखंड के मालिक हैं जो कृषि कार्य में इस्तेमाल होती है.

ज़मीन के दस्तावेज के मुताबिक 11 जनवरी, 1983 से अमिताभ बच्चन इस ज़मीन के मालिक हैं. इस दस्तावेज़ को जाँच के लिए संबंधित अधिकारी ने बाराबंकी के जिलाधिकारी के कार्यालय भेजा.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ पर इस ज़मीन के मामले में यह भी आरोप लगे कि उन्होंने तत्कालीन राज्य सरकार से अपनी निकटता का लाभ उठाया

जब राज्य प्रशासन की ओर से इस ज़मीन के कागज़ात जाँच के लिए ज़िला बाराबंकी ज़िला मुख्यालय आए तो इनकी जाँच के बाद अधिकारियों ने इन्हें फ़र्ज़ी क़रार दिया.

फैज़ाबाद के आयुक्त ने जाँच के बाद कहा था कि अमिताभ बच्चन का बाराबंकी ज़िले के दौलतपुर गाँव की ज़मीन पर कोई हक़ नहीं बनता और काग़ज़ात में हेराफेरी करके उन्हें ग़लत ढंग से उसका मालिक बताया गया है.

फैज़ाबाद के आयुक्त ने सिफ़ारिश की थी कि इस मामले में अमिताभ बच्चन के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा चलाया जाना चाहिए.

अदालती कसरत

आयुक्त के इस फ़ैसले को अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी थी.

लेकिन इसके पहले ही अमिताभ बच्चन के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत में हलफ़नामा दायर करके सूचित किया था कि अमिताभ बच्चन ने विवादित ज़मीन पर अपना दावा छोड़ दिया है.

उनकी दलील थी कि इसके बाद उनके मुवक्किल के ख़िलाफ़ कोई क़ानूनी कार्रवाई करने का औचित्य नहीं रह जाता लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के वकील देवेंद्र उपाध्याय की दलील थी कि मुक़दमा इस बारे में है कि बाराबंकी के ज़िलाधिकारी ने दस्तावेज़ों की जाँच के बाद पाया था कि अमिताभ बच्चन को ग़लत तरीक़े से उस ज़मीन का मालिक दिखाया गया था जो उनकी नहीं थी.

सरकारी वकील का तर्क था कि ज़मीन पर से दावा वापिस लेने का हलफ़नामा दायर करने का कोई असर उनके ख़िलाफ़ क़ायम अभियोग पर नहीं पड़ेगा.

फ़ैसला आने से पहले ही अमिताभ ने इस ज़मीन से अपना दावा वापस ले लिया था लेकिन माना जा रहा था कि अगर इस ज़मीन के मामले में अमिताभ के ख़िलाफ़ कोई धोखाधड़ी या आपराधिक मामला चलता तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जातीं.

हालांकि ऐसा नहीं हुआ है और अमिताभ बच्चन को ज़मीन के मामले में अदालत ने राहत भी दे दी है.

अभिनेता अमिताभ बच्चनज़मीन का दावा छोड़ा
कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश में अदालत में अमिताभ ने हलफ़नामा दिया.
अमिताभ बच्चनमुश्किल में अमिताभ
उत्तर प्रदेश में भूमि आवंटन मामले में अमिताभ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
अमिताभ बच्चनकिसान नहीं हैं 'शहंशाह'
बाराबंकी में अमिताभ के नाम ज़मीन दर्ज करने को फ़र्ज़ी पाया गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ ने ज़मीन का दावा छोड़ा
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमिताभ ने जेल भेजने की चुनौती दी
12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
अमिताभ को हाईकोर्ट से राहत मिली
08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती को 'नहीं मिली' चिट्ठी
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'किसान' अमिताभ की ज़मीन...
29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>