BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अगस्त, 2007 को 18:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ की अर्ज़ी पर यूपी पहुँची पुलिस

अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने दो दिन पहले मुंबई में ज़मीन विवाद पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी
बच्चन परिवार की बताई जाने वाली विवादित ज़मीन की जाँच करने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले पहुँच गई है.

मुंबई पुलिस बाराबंकी में इस बात की जाँच करेगी कि क्या वाकई विवादित रहा भूखंड बच्चन परिवार की पुश्तैनी ज़मीन था या फिर उन्हें धोखे से यह ज़मीन दी गई है.

मुंबई पुलिस इस सिलसिले में बाराबंकी और फैज़ाबाद में अदालत और तहसील में पूछताछ करके तथ्यों की पड़ताल करने की कोशिश करेगी.

दरअसल, दो दिन पहले ही बच्चन परिवार की ओर से मुंबई में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि विजय शुक्ल नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ इस ज़मीन को लेकर धोखाधड़ी की है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि यही वो व्यक्ति है जिसने उन्हें बताया कि बाराबंकी में बच्चन परिवार की एक पुश्तैनी ज़मीन है. इसी के आधार पर बच्चन परिवार ने विनय शुक्ल नाम के एक अन्य व्यक्ति को वहाँ बच्चन परिवार के लिए और ज़मीन ख़रीदने की पावर ऑफ़ एटॉर्नी दी थी.

बच्चन परिवार ने कहा है कि अब उन्हें मीडिया में आई ख़बरों के ज़रिए पता चला है कि उन्हें यह भूखंड फ़र्जी है.

हालांकि दूसरी ओर विजय शुक्ल की ओर से इस बात का खंडन किया गया है कि उन्होंने ज़मीन मामले में बच्चन परिवार के साथ किसी तरह का धोखा किया है.

विवाद

जानकार मानते हैं कि खेतिहर भूखंड को लेकर अमिताभ बच्चन की मुश्किलें ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही है.

माना जा रहा है कि ताज़ा प्राथमिकी के आधार पर जाँच के बाद अगर बिग बी का दावा सही नहीं मिलता है तो इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

ग़ौरतलब है कि बाराबंकी एक एक खेती योग्य भूखंड को लेकर अमिताभ बच्चन उस वक्त विवादों में आ गए थे जब अधिकारियों ने उनके इस ज़मीन के मालिक होने के कागज़ातों को फर्ज़ी करार दे दिया था.

अमिताभ बच्चन पर इसके बाद आरोप लगा था कि उन्होंने ख़ुद को किसान दिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में ज़मीन के कागज़ात में हेरफेर कराया था और उन्हें दौलतपुर में कृषि भूमि का मालिक दिखाया गया था.

इसी के आधार पर अमिताभ बच्चन ने पुणे के पास पवाना डैम के निकट फार्म हाउस बनाने के लिए कृषि भूखंड ख़रीदा था.

अमिताभ बच्चनअमिताभ की चुनौती
अमिताभ ने कहा है कि अगर वे ग़लत हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जाए.
अभिनेता अमिताभ बच्चन'दान कर दी ज़मीन'
अमिताभ के वकील का कहना है कि अब उनके पास कोई खेतिहर ज़मीन नहीं है.
आमिर खान'पैदाइशी किसान हूं मैं'
अमिताभ के बाद अब आमिर खान ने भी कहा है कि वो पैदाइशी किसान हैं.
अमिताभ बच्चनहाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ
ज़मीन पर दावेदारी बचाने के लिए अब बिग-बी ने हाईकोर्ट में अपील की है.
अमिताभ बच्चनबढ़ सकती हैं मुश्किलें
पुणे में ज़मीन ख़रीदने के मामले में अमिताभ पर चल सकता है मुक़दमा.
अमिताभ बच्चनकिसान नहीं हैं 'शहंशाह'
बाराबंकी में अमिताभ के नाम ज़मीन दर्ज करने को फ़र्ज़ी पाया गया.
अभिनेता अमिताभ बच्चन'किसान' अमिताभ
अभिनेता अमिताभ को 'किसान' बनाने वाली ज़मीन विवादों के घेरे में...
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>