|
पैदाइशी किसान हूँ मैं : आमिर ख़ान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के किसान होने को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब आमिर ख़ान के किसान होने को लेकर विवाद शुरु हो गया है. बात वही है पुणे में ज़मीन का टुकड़ा खरीदने की जिसे किसान ही खरीद सकते हैं. ऐसी ही ज़मीन को खरीदने के लिए अमिताभ ने किसान होने के फर्ज़ी दस्तावेज बाराबंकी से बनवाए थे. आमिर ने भी पुणे में ज़मीन ली है जिसके बाद मीडिया में ख़बरें छपीं कि आमिर किसान नहीं हैं. आमिर ख़ान ने इसके जवाब में स्पष्ट किया है कि वो पैदाइशी किसान हैं. अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अब इस बात की भी जाँच होगी कि आमिर ने पुणे में जो जमीन का टुकड़ा खरीदने के लिए अपने किसान होने के सबूत दिए हैं वो सही हैं कि नहीं. आमिर का कहना था, ''मैं पेशे से एक कलाकार हूँ. लेकिन मैं पैदाइशी किसान भी हूँ. मैं एक किसान परिवार से आता हूँ. मेरे पिता और उनके भाइयों और बहनों के पास उत्तर प्रदेश के शाहबाद में आम के बगीचे हैं और वो उस कानून को पूरी तरह से पूरा करते हैं जिसके अंतर्गत किसी को किसान साबित किया जा सकता है. इतना ही नहीं मेरे पिता से पहले मेरे दादा और उनके भी पिता के पास भी खेतिहर ज़मीन थी.'' आमिर का ये भी कहना है कि वो संबंधित विभाग को अपनी ज़मीन से जुड़े कागज़ात दिखाने को भी तैयार हैं और वो किसान होने की सभी कानूनी शर्तों को पूरा करते हैं. ग़ौरतलब है कि इसी तरह के एक मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के किसान होने के दावे को अदालत ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद बच्चन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर लायक फ़िल्में नहीं | भारत और पड़ोस अमिताभ बच्चन पर मुक़दमे की सिफ़ारिश04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कैसे नहीं हैं अमिताभ बच्चन 'किसान'04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस ज़मीन के लिए हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस बाराबंकी के पुराने ज़िलाधीश को हटाया06 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमिताभ की अपील पर फ़ैसला सुरक्षित07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||