BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 जून, 2007 को 09:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़मीन के लिए हाईकोर्ट पहुँचे अमिताभ

अमिताभ बच्चन-फ़ाइल
उत्तर प्रदेश में अमिताभ बच्चन ख़ुद ज़ुर्म में फंसते जा रहे हैं
बाराबंकी की विवादित ज़मीन पर अपनी दावेदारी बचाने के लिए मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर पिछला फैसला निरस्त करने की माँग की है.

अमिताभ बच्चन के वकील गौरव भाटिया ने बीबीसी को बताया कि इस बाबत लखनऊ हाईकोर्ट में एक अपील दायर करके फ़ैज़ाबाद कमिश्नर की ओर से पिछले दिनों दिए गए फैसले को निरस्त करने की माँग की गई है.

दरअसल, बाराबंकी में ग्रामसभा की एक ज़मीन का टुकड़ा अमिताभ बच्चन के नाम पर दर्ज थी जिसके आधार पर उन्होंने ख़ुद को किसान साबित करते हुए पुणे के पास फ़ार्म हाउस बनाने के लिए आठ हेक्टेअर ज़मीन ख़रीदी थी.

हालांकि बाराबंकी प्रशासन और अब अदालत की ओर से इस ज़मीन का पट्टा रद्द कर दिया गया है और कहा गया है कि सरकारी दस्तावेज़ों में धोखे से यह ज़मीन अमिताभ के नाम दर्ज की गई थी.

फैसले

इसी महीने एक जून को फ़ैज़ाबाद की एक अदालत ने फ़ैसला सुनाते हुए बाराबंकी में ग्रामसभा की ज़मीन बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दर्ज करने को फ़र्ज़ी करार दिया था.

इसके बाद सोमवार को फ़ैज़ाबाद प्रशासन ने अपनी प्रशासनिक जाँच के बाद अमिताभ बच्चन को किसान बनाने के लिए की गई धोखाधड़ी और फर्ज़ी दस्तावेज तैयार करने के मामले में आपराधिक मुक़दमा दर्ज करवाने की सिफ़ारिश कर दी थी.

इस सिफारिश के बाद ज़मीन पर अपने मालिकाना हक़ को फ़र्ज़ी करार दिए जाने के ख़िलाफ़ अमिताभ बच्चन की ओर से धारा 226, 227 के अंतर्गत हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी गई है.

अपील में कहा गया है कि फ़ैज़ाबाद की अदालत ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर फ़ैसला सुनाया है.

अमिताभ बच्चन की ओर से यह भी कहा गया है कि इस मामले में सुनवाई के दौरान उनको अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया.

अमिताभ बच्चनमुश्किल में अमिताभ
उत्तर प्रदेश में भूमि आवंटन मामले में अमिताभ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
अमिताभ बच्चनकिसान नहीं हैं 'शहंशाह'
बाराबंकी में अमिताभ के नाम ज़मीन दर्ज करने को फ़र्ज़ी पाया गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
भू आवंटन पर सपा-कांग्रेस आमने-सामने
29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'उपहार की कार' पर तकरार
08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'किसान' अमिताभ की ज़मीन...
29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
'अमिताभ पर चल सकता है मुक़दमा'
03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>