|
'उपहार की कार' पर तकरार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन का 31वाँ जन्मदिन एक विवाद लेकर आया. विवाद ये कि अपने जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन एक चमचमाती कार में अपनी मंगेतर ऐश्वर्या राय के साथ कहीं घूमने चले गए और बस वह कार विवाद का विषय बन गई. सारा ध्यान इस जोड़ी की चमक से हटकर उस बेंटले कार पर चला गया. शुरू में ख़बरें आईं कि पिता अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक को जन्मदिन पर यह तोहफ़ा दिया है लेकिन बाद में कहा गया कि यह चाचा अमर सिंह का 'प्यार भरा उपहार' है. विवाद उठा कि अमर सिंह ने कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में कराया है और पता मुंबई का दिया है जो अमिताभ बच्चन के घर का पता है. विवाद इतना गहराया कि अमर सिंह को गुरूवार को दिल्ली में पत्रकार सम्मेलन बुलाकर सफ़ाई देनी पड़ी कि क़रीब एक करोड़ रुपए की क़ीमत वाली बेंटले कार उनकी अपनी है और उन्हें तमाम कर वग़ैरा अदा करके उसे लंदन से ख़रीदा है. अमर सिंह ने गुरूवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "मैंने यह कार लंदन से आयात की है और इसके लिए मैंने ख़ुद अपने दस्तख़त किए हुए चैक के ज़रिए शत प्रतिशत क़ीमत और टैक्स चुकाए हैं." अमर सिंह ने इस मामले में 'ग़लत जानकारी फैलाने के लिए' दिल्ली के परिवहन मंत्री हारून युसुफ़ और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने तक की धमकी दे डाली. दरअसल दिल्ली के परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को अमर सिंह की कार के रजिस्ट्रेशन में मुंबई का पता दिए जाने पर कुछ संदेह उठाया था. 'जलसा और बेटा-बहू' अमर सिंह ने कहा कि मुंबई में अमिताभ बच्चन के निवास 'जलसा' को वह क़रीब दो दशकों से अपने निवास के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और जब भी वह मुंबई जाते हैं तो जलसा में ही ठहरते हैं.
उन्होंने यहाँ तक भी कहा कि वह अमिताभ बच्चन से यह लिखित बयान दिलवा सकते हैं कि जब भी वह मुंबई जाते हैं तो जलसा में ही ठहरते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमर सिंह ने कहा, "अमिताभ बच्चन चाहें तो इसका खंडन कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो मैं नतीजे भुगतने के लिए तैयार हूँ." अमर सिंह ने स्पष्ट रूप से खंडन करते हुए कहा कि न तो अमिताभ बच्चन ने ही और न ही उन्होंने अभिषेक बच्चन को यह कार भेंट की है. जब अमर सिंह से यह पूछा गया कि उन्होंने दिल्ली में अपनी कार का पंजीकरण कराने के लिए मुंबई का पता क्यों दिया है तो उनका कहना था, "यह कार मैंने अपने इस्तेमाल के लिए ख़रीदी है. यह हमारे पुत्र (अभिषेक बच्चन) और बहू (ऐश्वर्या राय) पर निर्भर है कि वे इसका इस्तेमाल करें या नहीं." अमर सिंह ने तीखे स्वर में आगे कहा, "अगर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंजाब का निवासी होने के बावजूद असम से चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं संसद का एक सदस्य होने के नाते अपनी कार का पंजीकरण मुंबई के पते पर क्यों नहीं करा सकता." इस मामले में मीडिया में आई विभिन्न ख़बरों पर टिप्पणी करते हुए अमर सिंह का यह भी कहना था "दो दिन पहले मीडिया ने लिखा कि यह कार अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को जन्म दिन पर भेंट की और दो दिन बाद मीडिया ने कहना शुरू कर दिया कि वह कार मैंने अभिषेक बच्चन को भेंट की." अमर सिंह ने कहा, "सच्चाई ये है कि कार का मालिक मैं हूँ और मैंने इसे मुंबई में अपने इस्तेमाल के लिए ख़रीदा है." अमिताभ बच्चन या अभिषेक बच्चन की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें जया के बाद अब अमर सिंह पर संकट10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन की सदस्यता संकट में07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पुलिस ने की अमर सिंह से पूछताछ13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ़ोन टैपिंग पर अमर सिंह सुप्रीम कोर्ट में09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका विंध्याचल में बच्चन परिवार ने की पूजा 27 जनवरी, 2007 | पत्रिका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||