BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 जनवरी, 2006 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस ने की अमर सिंह से पूछताछ
अमर सिंह
अमर सिंह ने फ़ोन टैपिंग के लिए कांग्रेस नेताओं पर सीधे आरोप लगाए हैं
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को फ़ोन टैपिंग के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह से पूछताछ की है.

अमर सिंह के अनुसार पुलिस ने उनसे जानना चाहा कि उनको फ़ोन टैपिंग का पता कैसे चला.

इस पूछताछ के बाद अमर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि वे सांसद हैं और पुलिस को उनको पुलिस थाने बुलाने की जगह उनके घर आकर पूछताछ करनी थी.

फ़ोन टैपिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके अमरसिंह आरोप लगाते रहे हैं कि कुछ कांग्रेस नेताओं के कहने पर सरकार उनके फ़ोन टैप करवाती रही है.

हालांकि सरकार और कांग्रेस की ओर से बार-बार इसका खंडन किया गया है.

जाँच

दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है और शुक्रवार को उसने अमर सिंह को लोदी रोड के विशेष पुलिस थाने में तलब किया था.

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछा कि फ़ोन टैपिंग की जानकारी उन्हें किस तरह मिली.

अमर सिंह का कहना था कि उनके एक मित्र से किसी ने कहा था कि अमर सिंह के फ़ोन सुरक्षा एजेंसियों के कहने पर टैप हो रहे हैं और उनसे बात न की जाए.

उन्होंने ये तो कहा कि दिल्ली पुलिस का व्यवहार उनके प्रति अच्छा था लेकिन उनको थाने बुलाए जाने को 'दुर्भाग्यपूर्ण, अनाचार और अत्याचार' बताते हुए कहा कि सांसद होने के नाते पुलिस को उनके घर आकर पूछताछ करनी थी.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से अमर सिंह फ़ोन टैपिंग को लेकर राजनीतिक समर्थन हासिल करने की कोशिशों में लगे हुए हैं और उन्होंने जयललिता, चंद्राबाबू नायडू, ममता बैनर्जी और लालकृष्ण आडवाणी ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा है कि उनके भी फ़ोन टैप होते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब आडवाणी के फ़ोन टैपिंग का आरोप
09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
फ़ोन टैपिंग मामले ने तूल पकड़ा
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'न्यायालय जाएगी समाजवादी पार्टी'
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मेरे फ़ोन टैप हो रहे हैं: मुलायम सिंह
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>