|
फ़ोन टैपिंग पर अमर सिंह सुप्रीम कोर्ट में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने फ़ोन टैपिंग के मसले पर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए न्यायिक जाँच करवाने की माँग की है. अपनी याचिका में अमर सिंह ने केंद्रीय गृहसचिव, रिलायंस इंफ़ोकॉम और दिल्ली पुलिस का नाम शामिल किया है. अमर सिंह आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर उनके फ़ोन टैप करवाए जा रहे हैं. इस शिकायत के साथ वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिल चुके हैं और कई पत्रकार सम्मेलनों में कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच अमर सिंह विभिन्न राज्यों के ग़ैर कांग्रेसी नेताओं से भी मिल रहे हैं और फ़ोन टैपिंग के मसले पर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और आँध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने अमर सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि केंद्र के इशारे पर उनके भी फ़ोन टैप होते रहे हैं. खींचतान अमर सिंह के आरोपों की दिल्ली पुलिस जाँच कर रही है और इस मामले में कुछ गिरफ़्तारियाँ की गई हैं. इस बीच अमर सिंह के बयान पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई है और जमकर बयानबाज़ी हो रही है. कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने इन आरोपों का खंडन किया है कि कांग्रेस अमर सिंह के फ़ोन टैप करवा रही है. उन्होंने कहा कि यदि कोई अमर सिंह के फ़ोन टैप करवा भी रहा हो तो ऐसा उसमें क्या है जिससे वह डर रहे हैं. उधर कांग्रेस के साथ आते हुए लालू प्रसाद यादव ने भी कहा है कि अमर सिंह के फ़ोन अगर टैप हुए हैं तो उन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||