BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 जनवरी, 2006 को 11:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ोन टैपिंग मामले ने तूल पकड़ा
अमर सिंह
अमर सिंह का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के फ़ोन टेप किए गए
समाजवादी पार्टी के नेताओं के फ़ोन टैप किए जाने का मामला राजनीतिक रंग पकड़ता जा रहा है.

एक ओर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बचाव में उतर आए तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने इस मामले को लेकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाक़ात की.

इस मुलाक़ात के बाद अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयललिता ने उनका समर्थन किया है और वो अन्य ग़ैरकांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से मुलाक़ात करेंगे और इस मुद्दे पर उनका समर्थन जुटाएँगे.

समाजवादी पार्टी नेता ने घोषणा कहा है कि उनके नेताओं के फ़ोन टैपिंग के मामले के ख़िलाफ़ पार्टी न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएगी.

वामपंथी दलों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए इसकी निष्पक्ष जाँच कराए जान की माँग की है.

अमर सिंह ने बुधवार को सीपीएम महासचिव प्रकाश करात से भी मुलाक़ात की थी.

परेशान क्यों हैं

इधर कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा था कि मुलायम सिंह और अमर सिंह फ़ोन टैपिंग के मामले को लेकर इतने परेशान क्यों हैं.

 समाजवादी पार्टी के नेताओं के फ़ोन टैपिंग के मामले में पार्टी न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएगी
अमर सिंह, समाजवादी पार्टी नेता

उनका कहना था कि इस मामले की ठीक तरह से जाँच होनी चाहिए लेकिन मुलायम सिंह और अमर सिंह की घबराहट समझ में नहीं आ रही है.

इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने कहा था कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है.

मुलायम सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सानिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के टेलीफ़ोन टैप किए जा रहे हैं.

मुलायम सिंह ने कहा था कि उनके पास इन आरोपों के पुख़्ता सबूत भी हैं. हालाँकि गृह मंत्रालय ने समाजवादी पार्टी के इन आरोपों को निराधार बताया था.

अमर सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा था, "सोनिया गांधी के इशारे पर मेरे, मेरे परिवार, मुलायम सिंह के परिवार और पार्टी के दूसरे लोगों के फ़ोन टैप किए जा रहे हैं."

अमर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इस फ़ोन टैपिंग का इस्तेमाल जनवरी महीने में उनकी पार्टी के लोगों को बदनाम करने के लिए भी किया जा सकता है.

गृह मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि प्रारंभिक तौर पर यह एक फ़र्जी मामला है. दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी वर्तमान केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है पर पिछले कुछ समय से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'न्यायालय जाएगी समाजवादी पार्टी'
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मेरे फ़ोन टैप हो रहे हैं: मुलायम सिंह
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>