|
सपा और कांग्रेस के तल्ख़ होते रिश्ते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ोन टैपिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे हैं. राजनीतिक हलकों में ऐसी ख़बरें हैं कि जल्द ही समाजवादी पार्टी यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर सकती है. हालांकि समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने समर्थन वापसी से इनकार किया है. उनका जवाब था कि ‘समर्थन वापसी अभी नहीं.’ अमर सिंह का कहना था कि वो फ़ोन टैपिंग मामले को समर्थन वापसी से नहीं जोड़ना चाहते हैं. हम इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहते हैं. केंद्र की कांग्रेस नेतृत्ववाली यूपीए सरकार को समाजवादी पार्टी ने बाहर समर्थन दे रखा है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेतृत्वाली सरकार को कांग्रेस ने बाहर से समर्थन दिया हुआ है. समाजवादी पार्टी के 38 सांसद हैं लेकिन न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार इस समर्थन पर टिकी हुई हैं. अमर सिंह का कहना था,'' कांग्रेस नेता अंबिका सोनी टैप के मसौदे के बारे में जानती हैं और इसे सार्वजनिक करना चाहती हैं. इससे साफ़ है कि वो क्या चाहती है.'' उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के जज को इन टेपों को सुनना चाहिए और पता करना चाहिए कि इससे क्या राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई ख़तरा है अथवा इनमें निजी बातचीत है जिसे ब्लैकमैल करने के लिए टैप किया गया है. राजनीतिक मुद्दा अमर सिंह ने फ़ोन टैपिंग मामले पर समर्थन हासिल करने के सिलसिले में वामपंथी नेताओं से बुधवार को मुलाक़ात की थी. बाद में वरिष्ठ वामपंथी नेता एबी बर्धन ने कहा कि सारे मामले की जाँच ख़ुफ़िया एजेंसी सीबीआई से कराई जानी चाहिए. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सबसे पहले ये आरोप लगाया था कि उनका और पार्टी महासचिव अमर सिंह का फ़ोन टैप हो रहा है. दोनों नेताओं ने इसके लिए कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर भी आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है. इस बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से भी यह बयान आया कि उनका फ़ोन टैप किया जा रहा है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ऐसे ही आरोप लगाए. जबकि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि वोल्कर मामले में संसद में हुए हंगामे के दौरान तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी का फ़ोन टैप किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||