BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 जनवरी, 2006 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'फ़ोन टैपिंग पर क़ानून लाने पर विचार'

श्रीप्रकाश जयसवाल
श्रीप्रकाश जयसवाल ने अमर सिंह को शिकायत दर्ज करने की चुनौती दी
भारत सरकार फ़ोन टैपिंग रोकने के लिए और प्रभावी क़ानून लाने पर विचार कर रही है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह के आरोपों के बाद फ़ोन टैपिंग का मामला सुर्ख़ियों में है.

बीबीसी के साथ बातचीत में गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि हालाँकि इस तरह के अपराध रोकने के लिए पहले से ही सक्षम क़ानून हैं लेकिन सूचना और प्रौद्योगिकी के इस युग में साइबर अपराध या फ़ोन टैपिंग जैसे मामलों के बढ़ने की संभावना बढ़ी है.

उन्होंने कहा, "हम इस पर विचार करेंगे कि क्या कोई ऐसा क़ानून और भी बनाया जा सकता है कि जिससे सख़्ती के साथ फ़ोन टैपिंग को रोका जा सके. हम इस पर विचार करेंगे."

श्रीप्रकाश जयसवाल ने एक बार फिर ये बात दोहराई कि सरकार का फ़ोन टैपिंग से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने अमर सिंह के उन आरोपों को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी और कई मंत्रियों पर फ़ोन टैपिंग के आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा कि कि लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार इसके पीछे नहीं. कुछ प्राइवेट एजेंसियाँ इसमें शामिल हैं और इसमें कोई शक नहीं कि यह अपराध है.

शिकायत

गृह राज्य मंत्री ने समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह को चुनौती दी कि अगर वे समझते हैं कि फ़ोन टैपिंग के पीछे कोई है, तो वे उनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

इस बीच अमर सिंह ने फ़ोन टैपिंग मामले पर समर्थन हासिल करने के सिलसिले में वामपंथी नेताओं से मुलाक़ात की.

बाद में वरिष्ठ वामपंथी नेता एबी बर्धन ने कहा कि सारे मामले की जाँच ख़ुफ़िया एजेंसी सीबीआई से कराई जानी चाहिए. लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अमर सिंह का समर्थन नहीं किया.

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सबसे पहले ये आरोप लगाया था कि उनका और पार्टी महासचिव अमर सिंह का फ़ोन टैप हो रहा है.

दोनों नेताओं ने इसके पीछे कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी पर भी आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर समाजावादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है.

इस बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से भी यह बयान आया कि उनका फ़ोन टैप किया जा रहा है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ऐसे ही आरोप लगाए.

जबकि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि वोल्कर मामले में संसद में हुए हंगामे के दौरान तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी का फ़ोन टैप किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
ट्राई के पास कोई शिकायत नहीं
10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
अब आडवाणी के फ़ोन टैपिंग का आरोप
09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
फ़ोन टैपिंग मामले ने तूल पकड़ा
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'न्यायालय जाएगी समाजवादी पार्टी'
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मेरे फ़ोन टैप हो रहे हैं: मुलायम सिंह
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>