|
अब आडवाणी के फ़ोन टैपिंग का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत मे विपक्षी नेताओं अमर सिंह, जयललिता और चंद्रबाबू नायडू के बाद अब प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फ़ोन टैप होते रहने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि यह गंभीर मामला है और सरकार को इसे लेकर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने सोमवार को इस मसले पर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करते हुए न्यायिक जाँच करवाने की माँग की है. सत्ताधारी यूपीए का नेतृत्व कर रही कांग्रेस फ़ोन टैपिंग का खंडन करती रही है और आज भी कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने कहा कि यदि भाजपा नेता आडवाणी के फ़ोन टैप हो रहे थे तो उन्होंने पहले इसकी शिकायत क्यों नहीं की. हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और इसे लेकर कुछ गिरफ़्तारियाँ भी की गई हैं. भाजपा भी फ़ोन टैपिंग के मामले में भारतीय जनता पार्टी सोमवार को ख़ुद शामिल हुई. प्रकाश जावड़ेकर ने बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों ने सूचना दी है कि वोल्कर रिपोर्ट पर चल रहे हंगामें के समय लालकृष्ण आडवाणी के फ़ोन टैप किए जा रहे थे. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, "जयललिता और चंद्राबाबू नायडू जैसे नेताओं ने भी आरोप लगाए हैं कि उनके फ़ोन टैप होते रहे हैं और अब आडवाणी जी के बारे में भी ऐसी जानकारी मिल रही है." उन्होंने कहा कि यह गंभीर मसला है और इस पर सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और ज़रुरी हुआ तो इसकी जाँच भी करानी चाहिए. मामला सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने इस मामले को लेकर एक पत्रवार्ता की थी. इसके बाद अमर सिंह ने एक तरह से राजनीतिक मुहिम ही छेड़ दी और मंगलवार को तो वे सर्वोच्च न्यायालय भी पहुँच गए. अपनी याचिका में अमर सिंह ने केंद्रीय गृहसचिव, रिलायंस इंफ़ोकॉम और दिल्ली पुलिस का नाम शामिल किया है. अमर सिंह आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर उनके फ़ोन टैप करवाए जा रहे हैं. इस शिकायत के साथ वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिल चुके हैं और कई पत्रकार सम्मेलनों में कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और आँध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू ने अमर सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि केंद्र के इशारे पर उनके भी फ़ोन टैप होते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||